छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव के गातापार जंगल चेकपोस्ट में बाहर से आने वालों का लिया जा रहा सैंपल - राजनांदगांव में गुरुवार को कोरोना के आंकड़े

राजनांदगांव में बाहर से आने वालों पर खास नजर रखी जा रही है. दूसरे राज्यों से आने वालों के सैंपल लेकर कोरोना जांच की जा रही है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर संबंधित तहसीलों में उन्हें होम आइसोलेशन कर दवाईयां भी दी जा रही है.

Samples of passengers being taken for corona test at Gatapar Jungle Checkpost in Rajnandgaon
Samples of passengers being taken for corona test at Gatapar Jungle Checkpost in Rajnandgaon

By

Published : May 21, 2021, 1:28 PM IST

राजनांदगांव:कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में अन्य राज्यों से आने वाले सभी लोगों का कोविड-19 टेस्ट किया जा रहा है. जिससे जिले में कोरोना संक्रमण की दर में कमी आई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार चेक पोस्ट बेरियर में आने वाले सभी लोगों का सैम्पलिंग कर पॉजिटिव आने वाले मरीजों को दवाई उपलब्ध कराकर होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है.

बाहर से आने वालों का सैंपल लिया जा रहा

गातापार जंगल के रास्ते और महाराष्ट्र की ओर से आने वाले सड़क के रास्ते से लोगों का आना जाना लगा रहता है. यहां से अधिकांश संख्या में लोग एक राज्य से दूसरे राज्य आना-जाना करते हैं. संक्रमण रोकने के लिए यहां चेक पोस्ट पर टेस्टिंग की जरूरत सबसे ज्यादा महसूस की जा रही थी. यही कारण है कि जिला प्रशासन ने यहां पर टेस्टिंग बढ़ाई है और यहां पर आइसोलेशन की व्यवस्था कर दवाइयां भी दी जा रही है.

गरियाबंद के कोविड अस्पताल को 6 नए वेंटिलेटर की सौगात

कलेक्टर ने लिया जायजा

कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने मध्यप्रदेश और जिले के सीमा क्षेत्र गातापार जंगल चेकपोस्ट और उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने उप स्वास्थ्य केन्द्र में अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए बनाए गए रजिस्टर का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों का सैम्पलिंग करने के बाद ही जिले में प्रवेश दिया जाएगा. उप स्वास्थ्य केन्द्र में सैंपल ले रहे RHO ने बताया कि सैम्पल लेने के बाद पॉजिटिव आने पर यात्री जिस तहसील का निवासी है. वहां सूचना देकर होम आइसोलेशन के लिए रेफर किया जा रहा है. इसके साथ ही दवाई भी उपलब्ध कराई जा रही है.

राजनांदगांव सहकारी केंद्रीय बैंक का संचालक मंडल भंग, कलेक्टर को दिया गया प्रभार

संक्रमण वाले क्षेत्र में ज्यादा ध्यान

इस मामले में CMHO मिथिलेश चौधरी का कहना है कि वर्तमान में संक्रमण दर में काफी कमी आई है. रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है. मरीजों को अब बेड और अन्य सुविधाओं के लिए किसी प्रकार की परेशानी नहीं उठानी पड़ रही है. जिन क्षेत्रों में अधिक मरीज मिल रहे हैं वहां पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

राजनांदगांव में गुरुवार को कोरोना के आंकड़े

जिले में गुरुवार को 75 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई. 1 की मौत कोरोना से हुई. जो काफी राहत देने वाली बात है. जिले में टोटल पॉजिटिव केस 54965 है. फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 1896 है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details