खैरागढ़/राजनांदगांव:जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटरों से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद सैंपल लेने का दायरा बढ़ा दिया है. जानकारी के मुताबिक क्वॉरेंटाइन सेंटरों में आकर रुके प्रवासियों के पहले रैपिड सैंपल लिए गए थे. वहीं सभी सेंटरों में संदिग्धों की जांच में देरी हो रही थी, जिसके कारण सिर्फ लक्षण वालों के ही टेस्ट करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन सेंटरों से कोरोना मरीज मिलने के बाद टेस्टिंग बढ़ा दी गई है.
खैरागढ़ स्वास्थ्य विभाग ने RT-PCR टेस्ट करना शुरू कर दिया है. इसके तहत संदिग्ध और क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों के अलावा वहां ड्यूटी कर रहे सरकारी कर्मचारियों का भी सैंपल लिया जा रहा है.
BMO ने दी जानकारी
खैरागढ़ BMO डॉक्टर विवेक बिसेन ने बताया कि कोरोना के लिए सैंपल लेने की संख्या को बढ़ाया जा रहा है. इससे पहले स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड किट से सैंपल लिए थे. उसके बाद कोरोना के लक्षण वालों का ही सैंपल लिया गया था. अब निर्देश के बाद रोजाना कम से कम 15 लोगों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है. बीते तीन दिनों में कुल 45 सैंपल लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि ब्लॉक में फिलहाल संक्रमण के एक भी केस सामने नहीं आए हैं. यही वजह है कि विभाग भी जांच का दायरा बढ़ा रहा है.
पढ़ें:COVID 19 UPDATE: कोरोना के 63 नए मरीज मिले, कुल एक्टिव 628
छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में अब तक कोरोना के 800 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वहीं शुक्रवार को अब तक 63 नए पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 628 हो गई है. जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में जारी है. वहीं अब तक 206 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ के 23 जिलों में कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है. जबकि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से अबतक 3 लोगों की मौत हो चुकी है.