राजनांदगांव/डोंगरगांव :बंगाल में वर्ग विशेष के ऊपर हो रहे अत्याचारों के विरोध में सकल हिंदू समाज (Sakal Hindu Samaj ) ने डोंगरगांव तहसीलदार ( Dongargaon Tehsildar) को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि 2 मई को विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद बाकी प्रांतों में तो स्थिति सामान्य रही लेकिन पश्चिम बंगाल से काफी हिंसा की खबरें सामने आई. बंगाल में हिंसा जारी है. आए दिन वहां से झड़प की खबरें सामने आ रही है.
पश्चिम बंगाल में हो रहे इस घटना के खिलाफ सकल हिंदू समाज के लोगों ने शनिवार को राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम का एक ज्ञापन (Memorandum) SDM कार्यालय में तहसीलदार प्रीति लारोकर को सौंपा और मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की.
सिलगेर गोलीकांड की जांच करने पहुंचे दंडाधिकारी, विरोध के चलते नहीं हो सकी पड़ताल
बंगाल में हिंसा के विरोध में डोंगरगांव तहसीलदार (Dongargaon Tehsildar) को ज्ञापन सौंपा
सौंपे गए ज्ञापन में आवेदकों ने राष्ट्रपति से मांग की है कि पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित व्यक्तियों को न्याय दिलाए. शोषित व कमजोर लोगों को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराकर राज्य में ऐसा वातावरण निर्मित किया जाए कि लोग स्वतंत्र होकर अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का उपयोग कर सकें और निर्भीक होकर अपने राज्य में रह सके. इस दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक अलख राम साहू, बूंदा वर्मा, दीना साहू, सुरेश गुप्ता गोविंद गुप्ता प्रेम गोस्वामी, दिवाकर सोनी, वासु गुप्ता, अश्वनी शेरपा, अंजू त्रिपाठी, दुर्गेश सिन्हा, आकाश त्रिपाठी, डामन जोशी, राकेश रत्नाकर सहित अन्य नागरिक गण उपस्थित रहे.