छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में मासूम के मुंह में फंसा रॉड, डॉक्टरों ने सुरक्षित निकाला - iron rod around neck

राजनांदगांव के गंडई नगर वार्ड 06 के तहत आने वाले एक परिवार में उस समय कोहराम (chaos) मच गया जब घर में तीन वर्षीय मासूम के गले में खेल-खेल में लोहे का रॉड (iron rod) फंस गया. फिर कैसे बचाई गई मासूम बच्ची की जान (innocent child's life), जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए....

Rod stuck in girl's mouth
बच्ची के मुंह में फंसा रॉड

By

Published : Sep 8, 2021, 12:45 PM IST

Updated : Sep 8, 2021, 1:01 PM IST

राजनांदगांवः सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र (Community Health Center) गंडई के डॉ. प्रशांत सोनी एवं स्टाफ ने तीन वर्षीय नन्हीं बच्ची के मुंह में खेलते वक्त फंसे हुकनुमा सरिये को सफलता पूर्वक बाहर निकाला. बीते रविवार को गंडई नगर के वार्ड 06 के तीन वर्षीय बच्ची रिया यादव अपने घर दरवाजे में फंसे एस आकर के लोहे के रॉड को मुंह (rod to mouth) में डाल कर झूल रही थी तभी बच्ची (Baby girl) का पैर फिसल गया और रॉड बच्ची के मुंह के अंदर जा फंसा.

राजनांदगांव में मासूम के मुंह में फंसा रॉ

घटना के बाद पूरा परिवार सकते में आ गया. आनन-फानन में मासूम बच्ची को गंडई सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र लाया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉ प्रशांत सोनी ने तत्काल बच्ची के मुंह में फंसे सरिये को निकालने का प्रयास किया और सफलता पाई.

सरगुजा में सनकी बेटे ने चाकू से गोद कर दी मां की हत्या, बहन-भांजे को भी किया घायल

2 घण्टे तक गहन ऑब्जर्वेशनः

अपनी सूझ-बूझ और चिकित्सकीय दक्षता के बल पर डॉ प्रशांत सोनी, स्टाफ नर्स पेमेश्वरी चतुर्वेदी, वार्ड बाय राम सिंह ने रॉड को सफलता पूर्वक नन्हीं रिचा के मुंह से बाहर निकाला. तत्पश्चात बच्ची को 2 घण्टे तक ऑब्जर्वेशन में रख कर गहन चिकित्सा दिया गया. बच्ची की स्थिति में सुधार आने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दिया गया. इधर, अस्पताल प्रशासन के प्रयास से बच्ची के पूरी तरह सुरक्षित होने के बाद परिजन आभार व्यक्त करते-करते थक नहीं रहे हैं.

Last Updated : Sep 8, 2021, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details