राजनांदगांव:डोंगरगांव में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें अब पुलिस का भय भी नहीं रहा है. स्थिति यह है कि बेखौफ चोरों ने थाने के सामने ही शासकीय दफ्तर का ताला तोड़कर चोरी की और इसकी भनक तक पुलिस को नहीं लगी. जबकि थाने के ऊपर मोर्चे में जवानों की नियमित ड्यूटी लगी है.
शुक्रवार-शनिवार दरम्यिानी रात को चोर उपपंजीयक कार्यालय के मेनगेट का ताला तोड़कर वहां लगे LED टीवी को आसानी से चोरी कर ले गये. घटना की जानकारी उपपंजीयक को सुबह कार्यालय पहुंंचने पर हुई. पुलिस ने उपपंजीयक पुष्पा मैत्री की सूचना पर चोर के खिलाफ IPC की धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.
पढ़ें- रायपुर: आईफोन का लालच पड़ा महंगा, शिक्षक से सवा लाख रुपये की ठगी
सुरक्षा के नहीं है कोई इंतजाम
नगर में इन दिनों चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इनमें थाने के मात्र पचास मीटर के दायरे में बीते कुछ ही दिनों में तीन बड़ी घटनाएं घटित हुई हैं. इनमें ग्रामीण बैंक में सेंधमारी कर चोरी का प्रयास, आईएचएसडीपी कालोनी से मोटरसाइकिल चोरी और रजिस्ट्रार कार्यालय में चोरी की वारदात शामिल हैं. कुछ समय पहले ही एसडीएम कार्यालय दफ्तर का ताला तोड़ा गया था, जबकि कार्यालय के सामने लगे मोटर पंप और केबल की चोरी की घटना भी घटित हो चुकी है. थाने के बाऊंड्री से सटे बीएसएनएल कार्यालय से केबल चोरी की घटना भी घटित हो चुकी है. रजिस्ट्रार कार्यालय में जहां महत्वपूर्ण दस्तावेज संधारित है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं है.
मनचलों ने बढ़ाई पुलिस की परेशानी
देर रात नगर में मनचलों की गतिविधियां पुलिस के लिए सिरदर्द बनते जा रही है, जिसका फायदा चोर और असामाजिक तत्व उठाने लगे हैं. पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान देर रात अक्सर मनचले मिल जाते है, लेकिन राजनीतिक पैठ और संरक्षण की वजह से ऐसे घुमक्कड़ों के हौसले बुलंद है. अब पुलिस भी संदिग्धों पर कड़ाई बरतने से कतराने लगी है.