राजनांदगांव: कोरोना वायरस (COVID-19) से पीड़ितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनता कर्फ्यू का एलान किया था. इसके बाद पूरे देश में रविवार की सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालान किया गया. इसके बाद जनता ने कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए लोग अपने घरों में दुबके रहे. वहीं शाम 5 बजे घरों से बाहर निकल कर कर्फ्यू के समर्थन में ताली थाली और शंख बजाकर इस बीमारी से लड़ने वाले लोगों का अभिवादन किया.
JANTA CURFEW: शाम को ताली-थाली के साथ शंख बजाकर किया अभिवादन - janta curfew in chhattisgarh
प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का असर पूरे देश में देखने को मिला. राजनांदगांव जिले में जनता कर्फ्यू सफल रहा. दिन भर के सन्नाटे के बाद लोग शाम को ताली और थाली बजाकर आपातकाल सेवा के लिए डॉक्टर्स, सफाईकर्मी और मीडियाकर्मियों को धन्यवाद दिया.
बता दें, पीएम के आह्वान पर जनता कर्फ्यू पूरे देश में लगाया गया था. जहां राजनांदगांव जिले में यह कर्फ्यू सफल रहा. सुबह से ही लोग कर्फ्यू का पालन करते हुए घरों से नहीं निकले और शहर के मुख्य चौराहे और सबसे ज्यादा आवाजाही वाले इलाके भी सुनसान दिखाई दिए.
पुलिस और प्रशासन रहा मुस्तैद
जनता कर्फ्यू के दौरान पुलिस और प्रशासन की चौक-चौबंद व्यवस्था रही. इसके लिए पुलिस हर चौराहों पर तैनात रही. जहां पर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही थी. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनता ने खुद से इस कर्फ्यू को समर्थन दिया है.