Rain In Rajnandgaon: सड़क निर्माण की खुली पोल, पहली बारिश में उखड़ने लगी सड़क, निगम ने ठेकेदारों को थमाया नोटिस - सड़क निर्माण गुणवत्ताहीन
Rain In Rajnandgaon: राजनांदगांव में सड़क निर्माण की पोल पहली बारिश में ही खुल गई. हाल ही में बने सड़क पर बारिश के बाद गड्ढे हो गए हैं. नगर निगम ने ठेकेदारों को नोटिस थमाया है.
सड़क निर्माण की खुली पोल
By
Published : Jun 28, 2023, 8:30 PM IST
राजनांदगांव में पहली बारिश में खराब हुई सड़क
राजनांदगांव:राजनांदगांव में सड़क मरम्मत की पोल पहली बारिश में ही खुल गई है. शहर के खस्ताहाल सड़कों का लगभग डेढ़ माह पहले ही निर्माण कराया गया था. तभी से सड़कों की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे थे. अब शहर की सड़कें पहली बारिश में ही उखड़ने लगी है. सड़कों की हालात देखने के बाद नगर निगम ने संबंधित ठेकेदार को नोटिस दे दिया है.
जानिए क्या है पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला राजनांदगांव का है. शहर के गुरुद्वारा चौक से भारतमाता चौक तक बनी सड़क की क्वॉलिटी खराब है. मानसून की पहली बारिश में ही सड़कें उखड़ने लगी है. सड़कों पर छोटे-छोटे गड्ढे नजर आ रहे हैं. पूरी सड़क उखड़ती दिखाई दे रही है.
"इस प्रकार का काम नगर निगम में नहीं होता. दोषियों पर कार्रवाई की जाती है. संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है. बारिश थमने के बाद सड़क की मरम्मत कराई जाएगी."- यूके रामटेके, कार्यपालन अभियंता
बारिश थमने के बाद सड़कों की मरम्मत की जाएगी :सड़क निर्माण के दौरान नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों ने इसकी बेहतर गुणवत्ता की ओर ध्यान नहीं दिया. यही कारण है कि अब बारिश में ही यह सड़क उखड़ने लगी है. सड़क निर्माण को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप के मामले में नगर निगम ने सफाई दी है कि इस तरह का काम नगर निगम में नहीं होता है. नियमानुसार कार्रवाई की जाती है. इस मामले में निगम ने ठेकेदारों को नोटिस जारी किया है. निगम की ओर से बारिश थमने के बाद सड़क मरम्मत का आश्वासन दिया जा रहा है.
पहली बारिश में ही सड़क खराब:बता दें कि राजनांदगांव शहर की जर्जर सड़कों का हाल ही में मरम्मत किया गया. अब नवनिर्मित सड़कों की मरम्मत करने की स्थिति आ गई है. महज डेढ़ महीने तक भी यह सड़क टिक नहीं पाई है. ऐसे में इस सड़क निर्माण में गुणवत्ता और भ्रष्टाचार के सवाल उठना लाजमी भी है. वहीं, नगर निगम इस पूरे मामले में ठेकेदार को नोटिस जारी कर जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.