राजनांदगांव: बागनदी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 53 में चिरचारी के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर ( Speeding car hit bike rider) मार दी. इस दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बागनदी पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपी कार चालक की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है. Road Accident in Rajnandgaon
क्या है पूरा मामला: बाइक सवार तीन लोग सड़क चिरचारी से अपने गांव दिवानटोला लौट रहे थे. इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ने तीनों बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया. तीनों को आनन फानन में मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनंदगांव में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी कार चालक मौके पर ही कार को छोड़कर फरार हो गया. बागनदी पुलिस ने कार को जप्त कर अपराध दर्ज कर लिया है.