राजनांदगांव:नशे की लत में आज मनुष्य इस कदर हॉवी हो गया है कि खुद की जान की परवाह करना भी भूल गया है. नशे की लत कब किसे जिंदगी के दूर कर दे, उसे वह खुद नहीं समझ पाता है. इंसान खुद की लापरवाही के कारण मौत से खेल जाते हैं. ऐसी ही घटना डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में देखने को मिली है, जहां एक रिक्शा चालक ने खुदकुशी कर ली है.
नक्सलियों का शहरी नेटवर्क: फरार आरोपी वरुण जैन गिरफ्तार, राजनांदगांव पुलिस ने कांकेर पुलिस को सौंपा
दरअसल, राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ रविदास वार्ड निवासी रमेश उर्फ जग्गा लहरे ने अपने मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आसपास के लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक तकरीबन सुबह 7: 30 बजे युवक ने फांसी लगाई होगी. रमेश रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था, जो शराब का आदि था. वहीं मृतक की पत्नी के मुताबिक रमेश रात में शराब पीकर आया और सो गया था.
खैरागढ़ में लॉकडाउन से परेशान व्यापारियों ने प्रशासन से लगाई गुहार