राजनांदगांव में 1 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार राजनांदगांव: राजनांदगांव में नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सर्चिंग के दौरान पुलिस ने लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली का नाम प्रेम घावड़े उर्फ चैनू घावड़े है. नक्सली के पास से 1 बंदूक और कारतूस बरामद किए गए हैं. सर्चिंग के दौरान पुलिस बल और डीआरजी के जवानों की संयुक्त टीम ने नक्सली को पकड़ा.
पुलिस अधिक्षक ने दी जानकारी:मामले की जानकारी एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक ने दी है. पुलिस और डीआरजी के जवान सर्चिंग पर कोड़ेखुर्से और खुरसेकला के जंगल गए थे. इसी दौरान पुलिस को देख नक्सली प्रेम धावड़े फरार होने लगा. पुलिस और डीआरजी जवानों ने घेराबंदी कर इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया. पकड़ा गया नक्सली एक दर्जन से भी ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल था.
यह भी पढ़ें:Dantewada Naxalite attack: दंतेवाड़ा अरनपुर नक्सली अटैक, चार संदिग्धों की हुई गिरफ्तारी
मानपुर एसपी का बयान:मानपुर एसपी अक्षय कुमार ने कहा, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मदनवाडा थाना अंतर्गत खुरसेकला के जंगल में कुछ नक्सली हैं. सूचना के बाद डीआरजी और मदनवाड़ा पुलिस के जवानों को उस क्षेत्र में रवाना किया गया. पुलिस फोर्स एरिया डोमिनेशन करते हुए वहां पहुंची, तो कुछ लोग संदिग्ध अवस्था में मिले. जिसमें एक व्यक्ति का नाम प्रेम गावड़े है. उसे पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की. तब पता चला कि प्रेम गावडे एलओएस सदस्य है. प्रेम 2016 से नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ है. दर्जनभर आपराधिक मामलों में वो संलिप्त है."
लगातार पुलिस कर रही सर्चिंग:बता दें कि मानपुर जिला बस्तर और महाराष्ट्र से जुड़ा हुआ है, जिसके कारण इस सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस के जवान सर्चिंग करते रहते हैं. मुखबिर की सूचना पर एक बड़ी सफलता मानपुर पुलिस को हासिल हुई है. पुलिस लगातार इन क्षेत्रों में सर्चिंग अभियान चला रही है.
एक दिन पहले 4 संदिग्ध गिरफ्तार:शुक्रवार को दंतेवाड़ा पुलिस ने 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने संदिग्धों के दंतेवाड़ा नक्सली हमले में शामिल होने की आशंका जतायी थी. चारों की गिरफ्तारी अरनपुर और उसके आसपास के इलाकों से की गई है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों हमले के संदिग्ध हैं. अभी जांच चल रही है. चारों का अस्पताल में मेडिकल कराया गया. उसके बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया गया है. कोर्ट ने इन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा है. पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है. जल्द ही इस केस में बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.