कवर्धा: कवर्धा जिला के राजस्व पटवारी संघ ने एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजस्व पटवारी संघ के लोग दुर्गावती चौक पर टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैंं. साथ ही एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई करने और पद से हटाने की भी मांग कर रहे हैं.
दरअसल, पटवारियों का आरोप है कि, 'छुरिया तहसील के राजस्व पटवारी मुरली शर्मा को एसडीएम की ओर से छुट्टी के लिए आवेदन देने के बावजूद निलंबित कर दिया गया. जब संघ के अन्य पटवारियों ने निलंबन निरस्त कराने की मांग को लेकर एसडीएम से मुलाकात की तो एसडीएम की ओर से उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया'.
7-8 दिनों से लगातार हड़ताल पर बैठे कर्मचारी