राजनांदगांव:कोतवाली थाना क्षेत्र के मार्ट डिलीवरी सेंटर में हुई चोरी मामले में खुलासा हुआ है. कंपनी के सुपरवाइजर ने ही अपने साथियों के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया है. मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 3 लाख 81 हजार रुपए नकद सहित चोरी के पैसे से खरीदे गए 3 मोबाइल को बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें:जिला बाल संरक्षण अधिकारी समेत 9 कर्मचारियों पर बर्खास्तगी की गाज गिरी
राजनांदगांव के मार्ट में चोरी का खुलासा जानकारी के मुताबिक, 26 अक्टूबर को मार्ट डिलीवरी सेंटर तुलसी टावर में चोरी की गई थी. पीड़ित प्रार्थी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात आरोपियों द्वारा सेंटर का ताला तोड़कर उसमें रखे 5,25,000 नकद, सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर सहित अन्य चीजों की चोरी की गई है. पूरे मामले की जांच कोतवाली थाना पुलिस कर रही थी. कोतवाली थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मार्ट डिलीवरी सेंटर राजनांदगांव में कार्यरत कर्मचारियों का ब्यौरा भी लिया गया और पूछताछ कर संस्था में कार्यरत सुपरवाइजर के संबंध में जानकारी ली गई. अन्य मामले में वह पहले भी जेल भी जा चुका है.
ये हैं आरोपियों के नाम
- सुपरवाइजर रोहित देवांगन
- मनेसिंह कुरेटी
- परमेश्वर सलाम
- संतराम कुरेटी ( फरार)