खैरागढ़/राजनांदगांव: कोरोना मरीज के संपर्क में आए ग्राम देवरी के प्रवासी मजदूर की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. कोरोना मरीज के संपर्क में आए प्रवासी श्रमिक बहुत लोगाें के संपर्क में आए थे, यही वजह है कि मजदूर का सैंपल लिया गया और सैंपल को जांच के लिए एम्स भेजा गया.
इधर कोरोना मरीज के संपर्क में आने वाले श्रमिक का सैंपल लेने के बाद उसे सिविल अस्पताल में आइसोलेट किया गया था. अब कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.
अस्पताल में ही आइसोलेट है प्रवासी परिवार
बता दें कि जिले के अंबागढ़ चौकी में क्वॉरेंटाइन श्रमिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं ग्राम देवरी का रहने वाला मजदूर उसके साथ ही वापस लौटा था. इस वजह से उसे भी संदेह के दायरे में रखा गया था और सिविल अस्पताल में प्रवासी मजदूर के परिवार को आइसोलेट कर दिया गया था, जो अभी भी अस्पताल में ही है.