छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिना टिकट यात्रा करने वालों पर रेलवे का 'धावा', 24 लाख वसूले

रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने वालों से 24 लाख रुपए की वसूली की है.

बिना टिकट यात्रा करने वालों पर रेलवे की वसूली
बिना टिकट यात्रा करने वालों पर रेलवे की वसूली

By

Published : Mar 17, 2020, 5:37 PM IST

राजनांदगांव : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रबंधन ने 15 दिन के अंदर बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. जांच अभियान के तहत 24 लाख रुपए की राशि जुर्माने के तौर पर वसूली गई है.

बिना टिकट यात्रा करने वालों पर रेलवे की वसूली

1 मार्च से 15 मार्च तक चलाए गए इस अभियान में कुल 9747 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनसे 24 लाख रुपए की राशि जुर्माने के तौर पर वसूले गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रबंधन ने लगातार 15 दिनों तक नागपुर से लेकर बिलासपुर तक चलने वाली ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाया, जिसमे बड़ी सफलता भी मिली है.

आने वाले दिनों में फिर चलेगा अभियान
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 330 यात्री और गाड़ियों की सघन जांच के लिए अभियान चलाया गया था. इसमें बिना टिकट यात्रा करने पर 1065 मामले दर्ज किए गए, जिनसे 5 लाख 68 हजार 575 रुपए की राशि वसूली गई थी. इसके आलावा अनियमित टिकट के 2868 मामलों में 1 लाख 26 हजार 310 रुपए और बिना बुकिंग के माल ट्रांसफर के 5815 मामले दर्ज किए गए थे. जिनसे 5 लाख 69 हजार 20 रुपए वसूल किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details