राजनांदगांव : जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कोविड से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. अलग-अलग ब्लॉकों से सोमवार को रिकॉर्ड 1029 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ विभाग के मुताबिक जिले का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की माने तो हालात लगातार चिंताजनक बने हुए हैं.
राजनांदगांव में एक ही दिन में मिले रिकॉर्ड 1029 मरीज - Record Corona positive in Rajnandgaon
राजनांदगांव में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. एक ही दिन में 1029 नए मरीजों की पहचान हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
कोरोना महाविस्फोट: 7302 नये मरीज, 38 लोगों की मौत
1029 संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के भी कान खड़े हो गए हैं. अब ऐसी स्थिति में जिले के लोगों को खास तौर पर संभलने की जरूरत है. कोरोना वायरस अगर इसी तेजी से फैलता रहा तो जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या और भी बढ़ सकती है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को विभाग ने तकरीबन 3 हजार 655 सैंपल लिए थे, इनमें से 1029 मरीज संक्रमित पाए गए हैं. सोमवार को 208 मरीज संक्रमण मुक्त पाए गए हैं उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके अलावा सोमवार को ही 9 मौतें हुई हैं.
एंटीजन टेस्ट में मिले संक्रमित
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने तकरीबन आधा दर्जन कंटेनमेंट जोन तैयार किए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते स्वास्थ विभाग भी चिंता में है. विभाग लगातार वैक्सीनेशन के काम में भी जुटा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़े के मुताबिक 2 हजार 511 सैंपल सोमवार को एंटीजन टेस्ट के लिए लिए गए थे, इनमें 782 मरीज संक्रमित पाए गए हैं.
अब तक का आंकड़ा
जिले में अब तक 22 हजार 692 केस आ चुके हैं. इनमें 20 हजार 718 मरीजों को इलाज के बाद ठीक किया गया है. अब राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 2761 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 222 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से लगातार तेजी से संक्रमण बढ़ा है. कोरोना वायरस का सेकेंड स्ट्रेन काफी तेजी से फैल रहा है. नगर निगम क्षेत्र में 365 मरीज पॉजिटिव आए हैं. इसके अलावा 782 मरीज अलग-अलग ब्लॉकों से संक्रमित हुए हैं.
ग्रामीण इलाकों में ज्यादा फैल रहा कोरोना
कोरोना वायरस की चपेट में अब ग्रामीण इलाके के लोग ज्यादा आ रहे हैं. अलग-अलग ब्लाकों से लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. सोमवार को आई रिपोर्ट में 321 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में भी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.
हाथों को लगातार धोएं और मास्क जरूर पहने
कोरोना के बढ़ते मामले में CMHO मिथलेश चौधरी का कहना है कि ग्रामीण इलाके में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी कम पालन हो रहा है. इसके चलते ग्रामीण इलाकों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ना एक तरीके से खतरे की नई घंटी है. इससे लोगों को जागरूकता का परिचय देना होगा और घर से निकलते वक्त मास्क पहनना होगा. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करने और घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने की अपील की है.