छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Ration Card e Kyc Process :30 जून तक केवाईसी करना अनिवार्य, राशन दुकानों में उमड़ी भीड़ - ration card

Ration Card e Kyc Process शासन ने 30 जून तक राशन कार्ड की केवाईसी को अनिवार्य किया है.लिहाजा अब प्रदेश में राशन लेने के साथ ही केवाईसी कराने वाले उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ने लगी है.लेकिन सर्वर डाउन और मशीन स्लो होने के कारण केवाईसी में समस्या पैदा हो रही है.

ration card e kyc process
बिना केवाईसी नहीं मिलेगा राशन

By

Published : Jun 22, 2023, 5:59 PM IST

Updated : Jun 22, 2023, 8:59 PM IST

मशीन स्लो होने से केवाईसी में हो रही है दिक्कत

राजनांदगांव : शासकीय राशन दुकानों में प्रदेश सरकार ने उपभोक्ताओं का केवाईसी कराना अनिवार्य किया है. जिसे लेकर उपभोक्ताओं की भीड़ और लंबी लाइनें शासकीय राशन दुकानों में देखने को मिल रही हैं. केवाईसी कराने की अंतिम तारीख 30 जून निर्धारित की गई है. केवाईसी कराने के लिए उपभोक्ताओं की भीड़ राशन दुकान पहुंच रही है. इस भीषण गर्मी में लोग केवाईसी कराने पहुंच रहे हैं. केवाईसी करने वाली मशीन स्लो चल रही है. कभी-कभी तो कई घंटों तक सर्वर डाउन हो जाता है.जिससे लोगों को परेशान होना पड़ रहा है.

30 जून तक केवाईसी न कराने पर होगी परेशानी :राशन दुकानों मेंलोग लंबी कतारें लगाकर केवाईसी करा रहे हैं. लगातार हो रही केवाईसी के कारण सर्वर भी डाउन हो रहा है. मशीन स्लो चलने के कारण उपभोक्ताओं को केवाईसी कराने में दिक्कत हो रही है. आपको बता दें कि राशन कार्ड में दर्ज सभी लोगों को केवाईसी कराना अनिवार्य है. नहीं तो भविष्य में राशन मिलने में समस्या पैदा होगी.

मशीन स्लो होने से केवाईसी में हो रही है दिक्कत
रायपुर में मंडरा रहा पीलिया का खतरा
Jaundice spread in Khursipar : दुर्ग का खुर्सीपार बना पीलिया का हॉट स्पॉट !
बिलासपुर में गंदे पानी की सप्लाई से पीलिया की दहशत, निगम के दावों की खुली पोल

जानिए कहां कराएं केवाईसी :आपको बता दें किउपभोक्ता प्रदेश के किसी भी राशन दुकान में अपना केवाईसी करा सकते हैं. ऐसी कोई अनिवार्यता नहीं है कि जिस शासकीय दुकान में राशन लेते हैं उसी दुकान में केवाईसी कराएं. जिले में भी केवाईसी कराने बड़ी संख्या में लोग राशन दुकानों में पहुंच रहे हैं. इसके बाद राशन कार्ड में दर्ज नामों का केवाईसी करा रहे हैं.

Last Updated : Jun 22, 2023, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details