छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव : दुष्कर्म पीड़िता की मौत, परिजन ने की फांसी की मांग - डोंगरगांव

दुष्कर्म की शिकार नाबालिग ने खुद को आग लगा ली थी, पीड़िता ने रायपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Woman hanged
दुष्कर्म पीड़िता की मौत

By

Published : Dec 26, 2019, 10:34 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 10:59 PM IST

राजनांदगांव/डोंगरगांव : पांच दिनों तक मौत से लड़ते हुए आखिर जिले की बेटी जिंदगी की जंग हार गई. डोंगरगांव में कुछ दिनों पहले नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने खुद को आग लगा ली थी, जिसके बाद पीड़िता का इलाज रायपुर के डीकेएस अस्पताल में चल रहा था. बुधवार की शाम पीड़िता ने दम तोड़ दिया. पीड़िता की मौत के बाद बलात्कारियों को फांसी देने की मांग उठने लगी है.

डोंगरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुछ दिनों पहले नाबालिग से दो युवकों ने दुष्कर्म किया था. जिसके बाद दोनों आरोपी लगातार पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहे थे. इससे त्रस्त होकर पीड़िता ने आत्मदाह कर लिया था. पीड़िता को गंभीर हालत में रायपुर के डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पांच दिनों तक इलाज चलने के दौरान पीड़िता की मौत हो गई. पीड़िता का शव गुरूवार की शाम राजधानी से लाया गया. जिसके बाद पुलिस बल के बीच गांव के ही मुक्तिधाम में पीड़िता का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दिनेश गांधी और जनप्रतिनिधि भी वहां मौजूद रहे.

फास्ट ट्रैक कोर्ट से फैसले की मांग
पीड़िता की मौत के बाद उसके परिजन और ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के सामने फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए मामले की सुनवाई की मांग की है. साथ ही ग्रामीणों ने आरोपी युवकों को फांसी की सजा देने की मांग भी की है. ग्रामीणों ने आरोपी के पिता के की ओर से चलाए जा रहे सट्टा कारोबार को बंद कराने और शराबबंदी की पुरजोर मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Dec 26, 2019, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details