राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव विधायक डॉ रमन सिंह गुरुवार को राजनांदगांव दौरे पर थे. पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में बीजेपी के संयुक्त मोर्चा सम्मेलन कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की. रमन सिंह ने मंच से धर्मांतरण, पटवारियों के आंदोलन के मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना भी साधा.
Rajnandgaon News : धर्मांतरण को लेकर रमन सिंह ने सीएम भूपेश को घेरा, एस्मा लगाने पर ली चुटकी - रमन सिंह ने सीएम भूपेश को घेरा
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर धर्मांतरण को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हुई है. एक तरफ जहां सीएम भूपेश बघेल ने धर्मांतरण और एमएसपी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की चुनौती स्वीकार की. वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सीएम भूपेश की सरकार को धर्मांतरण का जिम्मेदार बताया.
किस किस को एस्मा लगाकर करेंगे अंदर: रमन सिंह ने कहा कि ''छत्तीसगढ़ में जो हालात आज हैं भूपेश जी शायद तुलना करना भूल गए हैं. दंतेवाड़ा में उन अनुसूचित जनजाति के लोगों पर जो लाठी चार्ज कराकर 70 लोगों को अरेस्ट किया, जो आज तक जेल में हैं. जिस प्रकार पूरे बस्तर से सरगुजा तक धर्मांतरण का कुचक्र सरकार के संरक्षण में हो रहा है. मैं आरोप लगाता हूं, आज तक छत्तीसगढ़ में ऐसा धर्मांतरण कभी नहीं हुआ. इसे पूरे सरकार का समर्थन प्राप्त है. मुझे लगता है कि सरकार को इस पर कठोरता से कदम उठाना चाहिए." वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से पटवारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण एस्मा लगाए जाने पर कहा कि "सभी वर्ग परेशान हैं, किस किसको एस्मा लगाकर अंदर करेंगे.''
विधानसभा चुनाव की तैयारियां हुईं तेज : विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशव्यापी अभियान के तहत बीजेपी हर विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलनों का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में राजनांदगांव में भी संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में कमर कसने के लिए कहा है.