राजनांदगांव :मंतूराम को भाजपा से निष्कासित किए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने उन पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि, 'मंतूराम की विश्वसनीयता बची नहीं है'.
रमन सिंह ने कहा कि, 'पार्टी में किसी एक की नहीं चलती, पार्टी में सब की चलती है, अगर कोई पार्टी विरोधी काम करता है तो पार्टी इस पर निर्णय भी लेती है'. उन्होंने मंतूराम पवार के वर्तमान बयान को लेकर कहा कि, '5 साल में जो व्यक्ति 10 बार बयान बदल चुका है वह अब नए सिरे से 164 का बयान दे रहा है. इसीलिए मंतूराम पवार की विश्वसनीयता बची नहीं है. मंतूराम कभी कोर्ट में तो कभी मीडिया के सामने हर बार अलग-अलग बयान देते रहे हैं इसलिए उनकी विश्वसनीयता बची नहीं है'. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि, 'न्यायालय में सारे मामले साफ हो जाएंगे'.