Raman Singh On liquor Ban: छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी, तो हम शराबबंदी की दिशा में बढ़ेंगे: रमन सिंह - Raman Singh On liquor Ban
Raman Singh On liquor Ban पूर्व सीएम रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर बयान दिया है. डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि" छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के बाद अगर राज्य में हमारी सरकार बनती है तो हम राज्य में शराबबंदी की दिशा में काम करेंगे"
शराबबंदी पर रमन सिंह का बयान
By
Published : Jun 28, 2023, 7:51 PM IST
|
Updated : Jun 28, 2023, 8:09 PM IST
शराबबंदी पर रमन सिंह का बयान
राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. रमन सिंह ने प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर शराबबंदी की दिशा में आगे बढ़ने की बात भी कही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 9 साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर भाजपा महाजनसंपर्क अभियान चला रही है. बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने राजनांदगांव के गायत्री विद्यापीठ में शिक्षाविदों से चर्चा की और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी.
मोदी सरकार के 9 साल का जश्न:मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल पूरे होने के अवसर पर 30 मई से 30 जून तक संपर्क से समर्थन अभियान बीजेपी चला रही है. जिसके तहत डॉ रमन सिंह अलग अलग क्षेत्र के लोगों से रूबरू होकर केंद्र शासन की योजनाओं की जानकारी उन तक पहुंचा रहे हैं. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में रमन सिंह ने शराबबंदी को लेकर बात कही है. रमन सिंह ने मोदी सरकार के कार्यों की भी तारीफ की है.
प्रदेश में भाजपा की सरकार शराबबंदी की ओर बढ़ रही थी. प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही हम इस दिशा में आगे बढ़ेंगे.- डॉ रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री
महाजनसंपर्क अभियान के जरिए रमन सिंह हुए एक्टिव :महाजनसंपर्क अभियान के तहत बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह राजनांदगांव के सुंदरा स्थित डेंटल कॉलेज, आयुर्वेदिक कॉलेज और गायत्री विद्यापीठ स्कूल पहुंचे. जहां उन्होंने शिक्षाविदों को संबोधित किया. इसी दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि "हिंदुस्तान की प्रतिष्ठा बढ़ाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. आज पूरा विश्व हम पर गर्व कर रहा है."
विधानसभा और लोकसभा चुनाव को टारगेट कर काम कर रही बीजेपी :पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह विभिन्न वर्गों के बीच जाकर केंद्र शासन की योजनाओं की जानकारी लोगों को दे रहे हैं. वहीं अलग-अलग क्षेत्र के लोगों से चर्चा कर उनकी समस्याओं से अवगत भी हो रहे हैं. ताकि आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में विभिन्न समस्याओं को ध्यान में रखते हुए चुनावी कार्य योजना बनाई जा सके. वहीं केंद्र शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को और मजबूत कर सके. संपर्क से समर्थन अभियान के तहत बड़ी संख्या में शिक्षा जगत से जुड़े लोग उपस्थित रहे.