राजनांदगांव : पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आय पर चर्चा कार्यक्रम को लेकर तंज कसते हुए कहा है कि, 'भूपेश आय पर चर्चा क्या करेंगे जो गरीबी को तकलीफ नहीं समझता'.
रमन ने कहा- भूपेश नहीं समझते गरीबों की तकलीफ इसलिए बंद कर दिए अन्न दाना - loksabha election
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि, 'भूपेश आय पर चर्चा क्या करेंगे जो गरीबी को तकलीफ नहीं समझता
रमन सिंह ने इस दौरान तत्कालीन भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि, 'गरीबों के लिए भाजपा सरकार ने नमक और चना देने की योजना शुरू की थी जो बंद कर दी गई. राज्य में हर विभाग के काम ठप हैं. राजनांदगांव के कई विकास कार्यों पर रोक लगा दिया गया है. बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया जा रहा है. वृद्धावस्था पेंशन भी बंद हो चुकी है'. उन्होंने कहा कि, 'मुख्यमंत्री भूपेश को अगर चर्चा करनी है, तो इन विषयों पर करें'.
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव लोकसभा भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय के चुनावी प्रचार में लखोली वार्ड में पहुंचे थे. यहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए देश में मोदी सरकार बनाने की अपील की. वहीं राज्य की भूपेश सरकार को राज्य की आर्थिक स्थिति खराब करने के लिए दोषी ठहराया.