राजनांदगांवःछत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह आज राजनांदगांव दौरे पर थे. शहर के जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों से रमन सिंह ने मुलाकात की. इसके अलावा रमन सिंह ने शहर के मंदिरों में पूजा-अर्चना भी की. इस दौरान भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस बीच मीडिया से मुखातिब हो रमन सिंह ने राज्य की बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा.
शराबबंदी को लेकर बघेल सरकार को घेरा:रमन सिंह शहर में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. वहीं इस दौरान भाजपा की ओर से शहर के विभिन्न मुद्दों पर ध्यान नहीं देने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने सफाई दी. स्थानीय मुद्दों पर भी लड़ाई जारी रहने की रमन सिंह ने बात कही. गोठान और शराबबंदी को लेकर रमन सिंह ने बघेल सरकार को घेरा. साथ ही अस्पतालों की दुर्दशा को लेकर आंदोलन की बात कही.