राजनांदगांव:राजनांदगांव में रविवार को बीजेपी का बूथ स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम रेवाडीह के एक निजी होटल में आयोजित किया गया. इसमें राजनांदगांव शहरी विधानसभा स्तरीय बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री सहित सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार की गई. इस दौरान रमन सिंह ने बयान दिया कि जल्द ही बीजेपी की दूसरी लिस्ट आ जाएगी.
Raman Singh Rajnandgaon Visit: बीजेपी की दूसरी लिस्ट जल्द होगी जारी, 10 दिनों के अंदर होगी घोषणा: पूर्व सीएम रमन सिंह - विधानसभा चुनाव
Raman Singh Rajnandgaon Visit: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह राजनांदगांव पहुंचे. रविवार को राजनांदगांव में बूथ स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी हो जाएगी.BJP booth level program In Rajnandgoan
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 10, 2023, 8:02 PM IST
" छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपने-अपने बूथ को मजबूत करने का काम बीजेपी कर रही है. इस बीच चुनावी रणनीति तैयार की जा रही है. अपने बूथ को मजबूती देने के लिए बीजेपी के लिए लोगों से वोट मांग रहे हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट 10 दिनों के अंदर आ जाएगी. इसे लेकर चुनाव समिति से बातचीत चल रही है. जल्द ही दूसरी लिस्ट जारी कर दी जाएगी."
बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार छत्तीसगढ़ में नेताओं का दौरा हो रहा है. हर छोटे से बड़े कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के बीच नेता पहुंच रहे हैं. लोगों को चुनाव से पहले अपने पाले में लेने का काम दोनों प्रमुख पार्टी बीजेपी और कांग्रेस कर रही है.