राजनांदगांव:छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह रविवार को राजनांदगांव पहुंचे. यहां पूर्व सीएम ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा. रमन सिंह ने कहा कि भूपेश पर से जनता का भरोसा उठ चुका है. इसलिए कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को यहां बार बार पहुंचना पड़ रहा है. छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे के बाद करप्शन कम हुआ है."
इसके अलावा रमन सिंह ने विधानसभा चुनाव को लेकर यह कहा कि "बीजेपी साल 2003, 2008 और 2013 के चुनाव में भी चेहरे को लेकर चुनाव नहीं लड़ी. हम लोग सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ते हैं. "