राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह जीत के बाद पहली बार शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव आए. यहां उन्होंने एक भव्य रैली की. रैली में बीजेपी समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान रमन सिंह ने फिर से पुरानी योजनाओं को लागू करने की बात कही है.
जीत के बाद पहली बार राजनांदगांव पहुंचे रमन सिंह, कही ये बड़ी बात
Raman Singh reached Rajnandgaon जीत के बाद पहली बार रमन सिंह राजनांदगांव पहुंचे. यहां वो आभार रैली में शामिल हुए. उन्होंने सीजीपीएससी घोटाला, शराब मामला सहित कई घोटालों पर कार्रवाई की बात कही है.Raman Singh Rajnandgaon Visit after victory
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 15, 2023, 8:08 PM IST
पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे रमन सिंह:दरअसल, राजनांदगांव रमन सिंह का विधानसभा क्षेत्र है. यहां जीत के बाद पहली बार रमन सिंह शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां रमन सिंह ने कहा कि, "जो 15 साल में हमारी योजनाएं थी. वह फिर से चालू करने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही पीएससी घोटाले की जांच भी होगी. दोषियों पर कार्रवाई होगी. शराब बंदी किया जाएगा. रमन सिंह ने इस दौरान आभार रैली निकाली. ये रैली भाजपा कार्यालय से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए चौक चौराहा होकर गुरु नानक चौक में खत्म हुआ.
पुरानी नीतियों लागू होने का दिया आश्वासन: इस दौरान रमन सिंह ने कहा कि, "विकास कार्यों पर ध्यान दिया जाएगा. विष्णु देवसाय मुख्यमंत्री बने हैं. निश्चित ही प्रदेश का विकास होगा. पीएससी मामले में जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. हमने भाजपा की पुरानी सरकार में जो नीति लाई थी, उसके तहत धीरे-धीरे हम शराब मामले में भी आगे बढ़ेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुझे नए दायित्व दिए हैं, उसका भी निर्वहन में करूंगा. मुझे विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा रहा है. " रमन सिंह शुक्रवार को भाजपा के आभार रैली में शामिल हुए. ये रैली भाजपा कार्यालय से होते हुए गुरु नानक चौक में समाप्त हुई.राजनांदगांव में रमन सिंह का भव्य स्वागत किया गया.