राजनांदगांव: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्विटर पर नाम बदलने पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने फिर तंज कसा है. रमन सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल 'छोटा आदमी' या 'खोटा आदमी' हैं.
सीएम बघेल पर फिर रमन सिंह का तंज, 'छोटा आदमी हैं या खोटा आदमी हैं' - भूपेश बघेल
रमन सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल 'छोटा आदमी' नहीं 'खोटा आदमी' है.
रमन सिंह जिले के मोहरा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्विटर हैंडल पर नाम बदले जाने को लेकर टिप्पणी की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रमन सिंह की टिप्पणी के बाद उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदल लिया है.
बता दें कि मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, 'अगर किसानों और गरीबों के लिए काम करना छोटा काम है तो मैं छोटा आदमी हूं.' मुख्यमंत्री के ट्वीट के बाद से राजनांदगांव के मोहरा गांव में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद रमन सिंह ने सीधा प्रहार करते हुए कहा कि भूपेश बघेल छोटा आदमी हैं या 'खोटा आदमी' हैं.