राजनांदगांव: विधानसभा अध्यक्ष और राजनांदगांव सीट से विधायक चुने गए रमन सिंह अपने जिले के दौरे पर हैं. जिले के दौरे पर स्पीकर रमन सिंह लगातार लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं. अपने विधायक कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से क्षेत्र की समस्याओं को सुलझा रहे हैं. शुक्रवार को भी बड़ी संंख्या में लोग रमन सिंह के पास पहुंचे. लोगों की शिकायत थी कि नल जल योजना को लेकर अभी भी काम लटका पड़ा है. अधूरा पड़ा होने के चलते लोगों को पीने का साफ पानी मुहैया नहीं हो रहा है. स्पीकर ने लोगों को भरोसा दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा. रमन सिंह ने कहा कि कलेक्टर को बुलाकर जल्द ही वो एक बैठक करेंगे. बैठक के माध्यम से पता चलेगा कि नल जल योजना में कहां दिक्कत आ रही है और क्यों काम फंसा पड़ा है.
भ्रष्टाचार पर सख्त रमन सिंह:मीडिया से बातचीत में रमन सिंह ने कहा कि बीते पांच सालों में भ्रष्टाचार की सीमाएं कांग्रेस ने लांघ दी थी. विकास के सारे काम बीते पांच सालों से ठप पड़े थे. विकास का काम रुकने से लोगों को दिक्कते आ रही थीं. रमन सिंह ने कहा कि अब बीजेपी की सरकार है. भ्रष्टाचार पर हम जीरो टॉलरेंस रखते हैं. विकास का काम जो रुका पड़ा था अब हमारी प्राथमिकता है कि वो जल्द से जल्द पूरा हो.