छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Rajnandgaon News: सीजीपीएससी परीक्षा में घपले पर संदेह के घेरे में राज्य सरकार: रमन सिंह - कांग्रेस सरकार

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह शुक्रवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव जिले के दौरे पर रहे. जहां भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल हुए. इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए रमन सिंह ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Raman Singh lashed out at Congress government
रमन सिंह का कांग्रेस सरकार पर निशाना

By

Published : May 19, 2023, 11:25 PM IST

रमन सिंह का कांग्रेस सरकार पर निशाना

राजनांदगांव: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह महा जनसंपर्क अभियान में शामिल होने राजनांदगांव पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर ईडी, सीजीपीएससी और शराब घोटाले को लेकर जमकर निशाना साधा.

सोनवानी ही नहीं राज्य सरकार भी सीजीपीएससी परीक्षा को लेकर संदेह के घेरे में है. 75 लाख रुपए रिश्वत लेकर लोगों को पास किया गया है. जिसे लेकर आम आदमी के बीच चर्चा है. हमने 15 साल तक पीएससी की परीक्षा करवाई. एक आरोप किसी ने लगाने की हिम्मत नहीं की. बाजार में चर्चा है कि 75 लाख रुपये लेकर लोगों को पास करवाया गया. पहली बार ऐसा हो रहा है कि, ऐसे चेहरे सामने आए हैं कि दसवीं और बारहवीं के एग्जाम में जिनका परसेंटेज 50 प्रतिशत से भी नीचे था. आज वे टॉप कर रहे हैं. मुझे लगता है कि यह स्थिति पूरे छत्तीसगढ़ में है. माननीय गवर्नर ने लोगों की शंका और आवेदन पर सही कदम उठाया है. भाजपा युवा मोर्चा का प्रदर्शन इस पर जारी रहेगा. जब तक जांच के लिए आदेश नहीं दिया जाता. -डॉ रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री

ईडी ने प्रमाणित किया है कि दो हजार करोड़ रुपए का शराब घोटाला किया गया है. सरकार, सरकारी शराब की दुकानों में 30 प्रतिशत अवैध शराब की बिक्री खुद कर रही है. जिसमें बिना हॉल मार्क, बिना वैट टैक्स, बिना जीएसटी के शराब बेची जा रही है. जिस की गुणवत्ता का भी कोई ठिकाना नहीं है. जिसके सेवन से लोगों की मौत हो रही है. -डॉ रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री

  1. Chhattisgarh Election 2023 : डोंगरगांव विधानसभा में कौन तय करेगा जीत और हार
  2. Rajnandgaon News: अवैध मुरूम खनन को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल
  3. Rajnandgaon News: सफेद हाथी साबित हो रहा नगर निगम का वाटर एटीएम

छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान तेज: प्रदेश में,विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. लगातार बयानबाजियों का दौर भी शुरू हो गया है. इसी सिलसिले में राजनांदगांव से पूर्व सीएम ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details