छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Rajnandgaon News : रमन सिंह ने टीएस सिंहदेव के भाजपा में शामिल होने के बयान पर ली चुटकी - Chhattisgarh Politics

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने गरीब कल्याण सेवा सुशासन के अंतर्गत महा जनसंपर्क अभियान चलाया है. इसके तहत कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. इसी कड़ी में राजनांदगांव शहर के सिंधु भवन में भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ ने व्यापारी महासम्मेलन का लोकसभा स्तरीय आयोजन किया. इस कार्यक्रम में टीएस सिंहदेव के बयान पर रमन सिंह ने चुटकी ली है.

Raman Singh Jibe at TS Singhdev
रमन सिंह ने टीएस सिंहदेव के बयान पर ली चुटकी

By

Published : Jun 15, 2023, 7:35 PM IST

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ ने लोकसभा स्तरीय व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने शिरकत की. इस दौरान रमन सिंह ने टीएस सिंहदेव के बीजेपी में शामिल होने की बात पर चुटकी ली.

टीएस सिंहदेव की मानसिकता का पता नहीं :डॉ रमन सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बीजेपी में नहीं जाने वाले बयान का जवाब दिया. रमन सिंह ने कहा कि ''पहले उन्होंने मानसिकता बना ली थी, अब कांग्रेस नहीं छोडूंगा बोल रहे हैं. आज की स्थिति में उनकी मानसिकता क्या है और कल क्या होगी कहा नहीं जा सकता.''

व्यापारियों से रमन सिंह ने की बात : इस आयोजन के दौरान व्यापारियों ने डॉ रमन सिंह के सामने अपनी व्यापार से जुड़ी बातें और समस्याओं से अवगत कराया. इस दिशा में केंद्र शासन से बेहतर योजना बनाए जाने को लेकर आग्रह किया.तो वहीं डॉक्टर रमन सिंह ने व्यापारियों को उनकी समस्या के समाधान होने का आश्वासन दिया.इस दौरान डॉ रमन सिंह ने कहा कि ''व्यापार का असर राज्य की अर्थव्यवस्था पर सीधा पड़ता है,जैसे-जैसे व्यापार,व्यवसाय बढे़गा तो छत्तीसगढ़ का जीडीपी बढ़ेगा.वहीं प्रति व्यक्ति आय बढ़ेगी,जिससे लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी और इससे व्यापार बढ़ेगा.''

पठान के अंदाज में रमन का बयान, अपनी कुर्सी की पेटी बांध लो मौसम बदलने वाला है
धर्मांतरण को लेकर रमन सिंह ने सीएम भूपेश को घेरा
शराबबंदी को लेकर रमन सिंह ने सरकार पर बोला हमला

क्या है महाजनसंपर्क अभियान :आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान चलाया है.जिसके तहत मिशन 2023 विधानसभा चुनाव और मिशन 2024 लोकसभा चुनाव के लिए सभी वर्ग के लोगों को साधने की कोशिश की जा रही है.जनसंपर्क अभियान के तहत अलग-अलग वर्गों के बीच बैठकों और सम्मेलनों का आयोजन कर भारतीय जनता पार्टी सीधे उनकी समस्याओं से रूबरू हो रही है,ताकि आने वाले चुनाव में इन समस्याओं के मद्देनजर कार्य योजना बनाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details