छत्तीसगढ़

chhattisgarh

पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस पर ली चुटकी, बताया टीएस सिंहदेव क्यों नहीं बन पाएंगे सीएम ?

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 20, 2023, 8:44 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का दावा किया. मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि डिप्टी सीएम सिंहदेव को सीएम पद की उम्मीद छोड़ देनी चाहिए. बीजेपी 50 से 55 सीटें जीतकर आ रही है. कांग्रेस को विपक्ष में बैठने की तैयारी करनी चाहिए.

Chhattisgarh elections 2023
पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस पर ली चुटकी

पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस पर ली चुटकी

राजनांदगांव:प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंहन ने एक बार फिर सरकार बनाने का दावा किया है. एक दिवसीय प्रवास पर अपने गृह जिले पहुंचे रमन सिंह ने कहा कि हम 50 से 55 सीटें जीत रहे हैं. तीन दिसंबर को जब नतीजे आएंगे तो कांग्रेस चारों खाने चित हो जाएगी. रमन सिंह ने डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव पर भी तंज कसा. रमन ने कहा कि अब डिप्टी सीएम सिंहदेव को सीएम बनने की इच्छा छोड़ देनी चाहिए. कांग्रेस की सरकार 2023 में नहीं बनने वाली है. बीजेपी बड़े अंतर से इस बार चुनाव जीतकर सरकार बना रही है.

किसके दावे में कितना दम: पत्रकारों ने जब रमन सिंह से सीएम पद को लेकर सवाल पूछा तब रमन ने कहा कि ये विधायक दल तय करेगा. जीत के बाद विधायक दल के लोग बैठक करेंगे बैठक में जो जिस नाम पर सहमति बनेगी उस नाम को आलाकमान के पास भेजा जाएगा. विधायक दल के नाम को आलाकमान अपनी सहमति देगा और वो ही सीएम बनेगा. रमन सिंह ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि मैं खुद अपना चुनाव बड़े अंतर से जीत रहा हूं. जनता का आशीर्वाद कमल को मिला है. कांग्रेस के नेता बेवजह अपनी हार को जीत में बता रहे हैं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बीजेपी के स्टार प्रचारकों के चुनावी सभा का पूरा हिसाब किताब
जगदलपुर में कांग्रेस ने 3 नेताओं को किया निष्कासित, इस वजह से हुई कार्रवाई ?
धरती पर रहते हुए चाहिए स्वर्ग जैसा सुख, तो बैकुंठ चतुर्दशी के दिन करिए भगवान विष्णु की पूजा, अपनाइए ये उपाय !

75 पार पर 55 वाला वार:विधानसभा चुनाव के खत्म हुए तीन दिन हो चुके हैं. तीन दिसंबर को चुनाव के नतीजे भी आने हैं. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी के नेता अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. रविवार के दिन रायपुर के इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 75 सीटें जीतने का दावा किया था. भूपेश बघेल के दावे को किए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे. रमन सिंह ने बीजेपी की जीत के बाद सरकार बनाने का दावा कर दिया. जीत का सियासी ऊंट किस करवट बैठेगा ये कहना तो मुश्किल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details