राजनादगांव: पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता रजिन्दर पाल सिंह भाटिया (Former minister and BJP leader Rajinder Pal Singh Bhatia) का आज दोपहर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (funeral with state honors) किया गया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Chief Minister Raman Singh) भी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए. राजनांदगांव जिले के छुरिया निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री रजिंदर पाल सिंह भाटिया (Former minister and BJP leader Rajinder Pal Singh Bhatia) ने अपने निवास पर गमछे के साहरे पंखे से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उनके आत्महत्या की खबर सुनकर उनके परिचितों और शुभचिंतकों की भीड़ देर रात से ही लगनी शुरू हो गई थी.
अंतिम यात्रा में शामिल हुए रमन सिंह छत्तीसगढ़ : बीजेपी के पूर्व मंत्री राजिंदरपाल सिंह भाटिया ने की खुदकुशी
आज दोपहर राजकीय सम्मान के साथ उनके निवास से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई. इस अंतिम यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह (Former Chief Minister Raman Singh) सहित भारतीय जनता पार्टी के कई कद्दावर नेता भी शामिल हुए. इस दौरान पुष्प अर्पण करते हुए उन्होंने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह उनकी अंत्येष्टि में शामिल हुए और स्वर्गीय भाटिया की शव यात्रा को कंधा देकर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
पूर्व सीएम रमन सिंह (Raman Singh) ने इसे दुखद घटना बताते हुए कहा कि रजिन्दर पाल सिंह भाटिया हमारे बहुत पुराने मित्र रहे हैं. मध्य प्रदेश के विधानसभा में उनके साथ काम करने का अवसर मिला और इसके बाद छत्तीसगढ़ में भी हमने साथ काम किया. वह काफी अनुभवी थे. उनकी अपनी अलग पहचान थी. यही वजह है कि आज उनकी अंतिम यात्रा में जन सैलाब उमड़ है.
रजिन्दर पाल सिंह भाटिया (Rajinder Pal Singh Bhatia) के अंत्येष्टि में बड़ी संख्या में उनके समर्थक और शुभचिंतक शामिल हुए. अपने क्षेत्र में मिलनसार व्यक्तित्व के धनी होने के चलते उन्हें जिंदर भैया के नाम से भी पुकारा जाता था. रजिन्दर पाल सिंह भाटिया की मौत की खबर सुनने के बाद यहां के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी है और सभी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए.