छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पहुंचे राजनांदगांव, प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

raman singh attacks bhupesh government छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री ने शहर के सृष्टि कॉलोनी में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और प्रदेश सरकार द्वारा जुआ सट्टा पर प्रतिबंध लगाने के सवाल पर सरकार को आड़े हाथों लिया.

raman singh attacks bhupesh government in rajnandgaon
रमन सिंह पहुंचे राजनांदगांव

By

Published : Sep 25, 2022, 9:39 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 2:27 PM IST

राजनांदगांव:पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव विधायक डॉ रमन सिंह आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव के दौरे पर हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम अंजोरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा नेता व ग्रामीण उपस्थित रहे. इसके साथ ही शहर के सृष्टि कॉलोनी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री ने शिरकत की और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए पुष्प अर्पित किया. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे.

रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा: पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. छत्तीसगढ़ में जुआ सट्टा पर प्रतिबंध लगाने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या जुआ सट्टा बंद करेंगे? जुआ सट्टा उस दिन बंद हो जाएगा एक फार्मूला है पैसा लेना बंद कर दो. जो महीना के महीना पैसा लेकर आता है पुलिस वाला, उससे जो मासिक लेते हो, सट्टा जुआरियों से उसको बंद कर दो. पुलिस की दहशत जिले में हो. एक एसपी चाहेगा तो जिले में पत्ता नहीं हिल सकता. यहां छोटे-मोटे सटोरिया जुआरियों को पकड़ते हैं. जो पैसा देने आता है उसे गिरफ्तार कर लो. मैं बड़ा सरल फार्मूला बताता हूं.

Last Updated : Sep 26, 2022, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details