राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव है. इस बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने राजनांदगांव दौरे के दौरान चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है. जब पत्रकारों ने रमन सिंह से पूछा कि वो राजनांदगांव विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. इस पर रमन सिंह कहा कि" चुनाव के प्रत्याशियों का चयन पार्टी आलाकमान के हाथों में है. पार्टी में प्रत्याशियों का चयन उनके पिछले काम को देखते हुए किया जाएगा"
पार्टी की ओर से तय होंगे प्रत्याशी: रमन सिंह ने साफ तौर पर कह दिया है कि पार्टी के आदेश का वो पालन करेंगे. पार्टी के आलाकमान ही तय करेंगे कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा. उम्मीदवार, कौन होगा ये पार्टी तय करेगी. रमन सिंह ने पार्टी की ओर से दिए जाने वाले आदेश का पालन करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि "राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मुझे बहुत प्यार और सम्मान मिला है. यही मेरे लिए महत्वपूर्ण है. 90 विधानसभा सीटों पर भाजपा चुनाव लड़ेगी और भाजपा जीतेगी भी."