राजनांदगांव : नए कानून नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (CAA) के समर्थन में गुरुवार को शहर में तिरंगा रैली निकाली गई. रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. रैली में संघ के पदाधिकारी भी शामिल हुए. म्युनिसिपल स्कूल ग्राउंड से निकलकर तिरंगा यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी और जयस्तंभ चौक में पहुंचकर इसका समापन किया गया.
आयोजनकर्ता आश्रम समिति ने नागरिक संशोधन अधिनियम 2019 लाए जाने के समर्थन में सरकार की नीतियों को सही ठहराया है. रैली में बड़ी संख्या में लोग तिरंगा झंडा लेकर शामिल हुए और रैली के दौरान लगातार देशभक्ति गीत और नारे लगते रहे.
समिति के लोगों का कहना है कि 'इस अधिनियम से धर्म के नाम पर जो लोग सताए जा रहे हैं, दूसरे देश में रह रहे, वहां के अल्पसंख्यक हिंदू बौद्ध, जैन, सिख, ईसाई और पारसी जो जान और सम्मान बचाने के लिए भारत आए उन्हें अवैध प्रवासी नहीं माना जाएगा. इनमें से जो लोग 31 दिसंबर 2014 तक भारत आ चुके हैं उन्हें भारत की नागरिकता दी जाएगी'.
पढ़ें : उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू पहुंचे रायपुर, राज्यपाल और CM भूपेश ने किया स्वागत