छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Boycotted Woman In Rajnandgoan: महिला का समाज ने किया बहिष्कार, प्रशासन की बैठक के बाद हुआ समझौता - society Boycotted Woman In Rajnandgoan

Boycotted Woman In Rajnandgoan: राजनांदगांव को डोंगरगढ़ ब्लॉक के गाजमर्रा गांव में एक महिला को समाज के बहिष्कार कर दिया गया. मामले में प्रशासन की बैठक के दौरान हुई समझाईश के बाद दोनों पक्षों में समझौता हुआ.

society boycotted woman
महिला को समाज ने किया बहिष्कार

By

Published : Jul 21, 2023, 7:58 PM IST

प्रशासन की बैठक के बाद समझौता

राजनांदगांव:जिले में एक महिला को गांव से बहिष्कृत करने का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत महिला ने डोंगरगढ़ थाना में की. मामले में जिला प्रशासन की समझाईश के बाद समझौता हुआ. प्रशासन ने गांव के लोगों और महिला को समाझईश दी.

जानिए पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक का है. ब्लॉक अंतर्गत गाजमर्रा गांव में रहने वाली दीपाली वर्मा और उसके परिवारवालों का गांव वालों ने बहिष्कार कर दिया. डोंगरगढ़ थाना में पीड़िता ने शिकायत की. सामाजिक बहिष्कार की जानकारी प्रशासन को मिली. जानकारी के बाद थाना प्रभारी, प्रशासन सहित पूरे गांव के लोगों की बैठक हुई. बैठक में दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद महिला और गांव वालों को समझाईश दी गई. समझाईश के बाद मामला शांत हुआ.

Janjgir Champa News: खराब खाने के विरोध में जिला जेल के बंदियों ने काटा बवाल, खुद पर किया हमला
Chhattisgarh Election 2023 : किसानों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान, सीएम भूपेश के नाम भेजा संकल्प पत्र
Rajnandgaon News: चिटफंड कंपनी के निवेशकों ने दी चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी

महिला बच्चों के साथ अकेली रहती है: बताया जा रहा है कि महिला अपने तीन बच्चों के साथ गांव में रहती है. उसका पति उसके साथ नहीं रहता. महिला अकेली ही बच्चों के साथ रहती है.

ये है दोनों पक्षों का आरोप: मामले में ग्रामीणों का कहना है कि पीड़िता ने सार्वजनिक कुएं पर अतिक्रमण कर रखा है. महिला गाली-गलौज करती है. इस पर पीड़ित महिला ने कहा कि कोई जबरदस्ती गाली-गलौज नहीं करता. उसे ग्रामीणों द्वारा मानसिक प्रताड़ित किया गया था. इस पूरे मामले में प्रशासन की बैठक के बाद मामला शांत हो गया. पीड़िता और गांव वालों के बीच समझौता हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details