राजनांदगांव:छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश बघेल के परिवारवाद वाले बयान का पलटवार किया. रमन सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल हार के डर से कुछ भी बयान दे रहे हैं. दरअसल, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह शुक्रवार को राजनांदगांव पहुंचे. यहां अग्रसेन भवन में शतरंज प्रतियोगिता कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हुए. इस दौरान रमन सिंह ने भूपेश बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा.
बघेल के बयान पर रमन का पलटवार:सीएम बघेल ने विक्रांत सिंह को खैरागढ़ से टिकट मिलने पर कटाक्ष किया था. बघेल ने कहा था कि, रमन सिंह और अभिषेक सिंह की टिकट कटने वाली है. इसलिए विक्रांत सिंह को खैरागढ़ से टिकट मिला है. भाजपा परिवारवाद की बात करती है और खुद परिवारवाद को बढ़ावा दे रही है." रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल पहले पाटन की चिंता करें. बघेल हार के भय से कुछ भी बयानबाजी कर रहे हैं. एक बार विजय बघेल भूपेश बघेल को हरा चुके हैं. इस बार भी मुख्यमंत्री को विजय बघेल हराएंगे.