Arun Sao Attack On Aam Aadmi Party: आप और कांग्रेस पर अरुण साव का सीधा हमला, कही ये बड़ी बात ! - Rajnandgoan News
Arun Sao Attack On Aam Aadmi Party:लीलाराम भोजवानी को आज बीजेपी के कई नेता श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इस दौरान अरुण साव ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. साथ ही कहा कि आप की दाल छत्तीसगढ़ में नहीं गलने वाली
लीलाराम भोजवानी को श्रद्धांजलि
By
Published : Aug 19, 2023, 11:19 PM IST
राजनांदगांव:भाजपा के वरिष्ठ नेता लीलाराम भोजवानी को बीजेपी नेताओं ने राजनांदगांव पहुंचकर नमन किया. शोक सभा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी शामिल हुए. लीलाराम भोजवानी के पार्टी के प्रति किए गए कार्यों को याद किया.
आप पर बीजेपी का निशाना:इस दौरान अरुण साव ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. साथ ही अरविंद केजरीवाल पर उन्होंने प्रहार किया.साव ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आप पार्टी की सरकार कैसे चल रही है. यह जनता जानती है. अरविंद केजरीवाल की दाल छत्तीसगढ़ में नहीं गलने वाली है. वहीं, राहुल गांधी के दौरे को लेकर कहा कि राहुल गांधी भी प्रदेश से बैरंग लौटेंगे.
आम आदमी पार्टी के मंत्री और विधायक भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद हैं. दिल्ली और पंजाब में आप पार्टी की सरकार कैसे चल रही है. यह जनता जानती है.अरविंद केजरीवाल का छत्तीसगढ़ दौरा करने से कोई फर्क नहीं पड़ता. अरविंद केजरीवाल की दाल छत्तीसगढ़ में नहीं गलने वाली है. -अरुण साव, प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी
कांग्रेस जनता को ठगने का काम कर रही: अरुण साव ने राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कहा कि "राहुल गांधी पहले छत्तीसगढ़ की जनता को हिसाब दें. उन्होंने विधानसभा चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया और उसे वादा को पूरा भी नहीं किया. साथ ही कांग्रेस सरकार प्रदेश की जनता को धोखा देने और ठगने का काम कर रही है. छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की विदाई है." अरुण साव ने सीएम फेस पर पूछे गए सवाल पर कहा कि "भाजपा की पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करती है कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा."