छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव के स्वयंभू ने यूपीएससी में किया टॉप, कंबाइंड जियो साइंटिस्ट एग्जाम में हासिल किया तीसरा स्थान - UPSC Combined Geo Scientist Exam

Swayambhu Nath Tripathi Secured 3rd Rank राजनांदगांव के स्वयंभू नाथ त्रिपाठी ने यूपीएससी की परीक्षा में पूरे देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. यूपीएससी के कंबाइंड जियो साइंटिस्ट एग्जाम में देश में स्वयंभू नाथ त्रिपाठी ने तीसरा स्थान और प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. उनकी उपलब्धि पर परिजनों में खुशी की लहर है. UPSC Combined Geo Scientist Exam 2023

Swayambhu Nath Tripathi Secured 3rd Rank
स्वयंभू ने यूपीएससी में किया टॉप

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 14, 2024, 1:01 PM IST

राजनांदगांव: शहर के मेधावी छात्र ने एक बार फिर जिले सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है. यूपीएससी के कंबाइंड जियो साइंटिस्ट एग्जाम में देश में स्वयंभू नाथ त्रिपाठी ने तीसरा स्थान और प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. यूपीएससी के द्वारा जारी किए गए भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ग्रुप एक के परिणाम में शहर के स्वयंभू नाथ त्रिपाठी ने यह उपलब्धि हासिल की है.
राजनांदगांव शहर का नाम किया रोशन: राजनांदगांव शहर के कैलाश नगर निवासी स्वयंभू नाथ त्रिपाठी ने यूपीएससी के कंबाइंड जिओ साइंटिस्ट एक्जाम में सफलता हासिल की है. उन्होंने पूरे देश में तीसरा स्थान और छत्तीसगढ़ में पहला स्थान प्राप्त किया है. स्वयंभू नाथ त्रिपाठी भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ग्रुप ए परीक्षा में यह सफलता हासिल की है. यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में उन्होंने यह सफलता हासिल की है. अब वह भू वैज्ञानिक के रूप में अपनी सेवाएं देंगे. यह पद कलेक्टर के समकक्ष माना जाता है और यूपीएससी के द्वारा इसकी परीक्षा ली जाती है.

रोजाना 13 से 15 घंटे तक करते थे पढ़ाई: शहर के प्रतिभावान कैलाश नगर निवासी स्वयंभू नाथ त्रिपाठी ने इस परीक्षा की तैयारी शुरू की. वह रोजाना 13 से 15 घंटे तक पढ़ाई करते थे. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों, माता-पिता और अपनी पत्नी को दिया है. शहर के वाइडनर स्कूल से उन्होंने अपनी स्कूल की शिक्षा प्राप्त की. उसके बाद बीटेक किया और आईआईटी मुंबई से एमटेक किया. इसके बाद बेंगलुरु में टीचर की जॉब कर रहे थे. वहीं प्रीलिम्स क्लियर होने के बाद मेन्स की तैयारी में लग गए और अपना जॉब छोड़ दिया. जिसके बाद उन्हें यह सफलता हासिल हुई है.

परिजनों में खुशी की लहर: शहर के स्वयंभू नाथ त्रिपाठी ने यूपीएससी की परीक्षा में पूरे देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इस सफलता हासिल कर स्वयंभू ने जिले सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है. उनकी उपलब्धि पर परिजनों ने भी खुशी जाहिर की है. उनका कहना है कि "लगातार स्वयंभू नाथ मेहनत कर रहे थे और कड़ी मेहनत के बदौलत ही उन्हें यह सफलता मिली है. जिससे पूरा परिवार खुश है."

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे श्रीराम मंदिर, मंदिर परिसर में लगाई झाड़ू
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बलरामपुर दौरे पर, तातापानी महोत्सव का करेंगे शुभारंभ
कई सिद्ध मंत्रों से अभिमंत्रित था भगवान श्री राम का धनुष कोदंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details