छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिना परमिशन रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने नागपुर से आए संबंधी, प्रशासन ने लौटाया

रिश्तेदारकी मौत पर अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के नागपुर से पांच लोग राजनांदगांव के खैरागढ़ पहुंचे थे. जिन्हें प्रशासनिक अधिकारियों ने वापस भेज दिया है.

Vigilance of Khairagarh administration
खैरागढ़ प्रशासन की सतर्कता

By

Published : Jun 9, 2020, 9:40 PM IST

राजनांदगांव/ खैरागढ़:कोरोना संक्रमण को लेकर दी जा रही हिदायतों का पालन नहीं हो पा रहा है. मनाही के बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं. दूसरे राज्यों के रेड जोन से आने वाले लोगों को भी पनाह देने का काम किया जा रहा है. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. वहीं लॉकडाउन के बीच शहर के अमलीडीह वार्ड में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

मौत की खबर सुनकर अंतिम संस्कार में शामिल होने महाराष्ट्र के नागपुर से पांच लोग खैरागढ़ पहुंच गए. वहीं इसकी भनक लगते ही आस-पास के लोगों ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी, सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और नागपुर के रेड जोन से पहुंचे लोगों को उल्टे पांव वापस भेज दिया गया.

बिना परमिशन के पहुंचे थे लोग

जानकारी के मुताबिक अमलीडीह वार्ड में रहने वाले साहू परिवार में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसके अंतिम संस्कार में शामिल होने नागपुर से बिना परमिशन के पांच परिजन खैरागढ़ पहुंच गए थे. वहीं वार्ड में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर के कर्मचारियों को इसकी जानकारी मिली. जानकारी मिलते ही कर्मचारियों ने इसकी सूचना प्रशासन और पुलिस को दी.

पढ़ें:महासमुंद: बिना परमिशन क्वॉरेंटाइन सेंटर जाना पड़ा महंगा, बीजेपी नेता क्वॉरेंटाइन

पुलिस ने खंगाली हिस्ट्री

सूचना मिलते ही अमलीडीह गांव पहुंचकर थाना प्रभारी ने नागपुर से आए लोगों की हिस्ट्री खंगाली. वहीं पांचों लोगों से परमिशन की कॉपी मांगी तो उन्होंने बिना परमिशन जिले में आने की बात कही. इसके बाद पुलिस की टीम ने सभी को वापस भेज दिया. वहीं मृतक के परिजनों को भी हिदायत दी गई कि वे किसी भी बाहरी लोगों को घर में न बुलाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details