छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL : लॉकडाउन में पुलिस मुस्तैद, जरूरतमंदों को बांट रहे मास्क - कोरोना वायरस न्यूज

राजनांदगांव पुलिस रोजाना 200 से 300 मास्क को तैयार कर रही है, ताकि लोगों को कोरोना वायरस से बचाया जा सके.

Rajnandgaon police is preparing mask for needy
सलाम कोरोना सेनानी

By

Published : Apr 23, 2020, 11:34 PM IST

राजनांदगांव: कोरोना के खिलाफ जंग में पुलिसकर्मियों का अहम योगदान रहा है. सुरक्षाकर्मी दिन-रात लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. लॉकडाउन होने के बाद से पुलिस की सख्ती के किस्से भी सुनने को मिल रहे हैं. तरह-तरह के वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहे हैं. इससे इतर भी पुलिस लोगों की सेवा में जुटी हुई है. राजनांदगांव पुलिस लॉकडाउन में ड्यूटी करने के बाद भी गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए मास्क बनाकर सेवा कर रही है.

राजनांदगांव पुलिस को सलाम


कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार पुलिस प्रशासन प्रयासरत है. शहर में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. वहीं रक्षित आरक्षी केंद्र में गरीब और जरूरतमंद लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए सबसे जरूरी चीज, मास्क तैयार किया जा रहा है. पुलिस जवानों की टीम दिन-रात इस काम में जुटी हुई है. रोजाना 200 से 300 मास्क को तैयार किए जा रहे हैं.

निशुल्क कर रहे वितरण

रक्षित आरक्षी केंद्र में तैयार किए गए मास्क गरीब और जरूरतमंद तबके के लोगों को निशुल्क दिए जा रहे हैं. अब तक पुलिस प्रशासन 4000 से ज्यादा मास्क लोगों को निशुल्क बांट चुकी है. लगातार पुलिस शहर के ऐसे इलाकों में पहुंचकर लोगों को मास्क वितरित कर रही है, जो लोग मास्क खरीदने में सक्षम नहीं हैं.

रोजाना कर रहे हैं काम

मास्क बनाने के काम में लगे जवान लखन लाल का कहना है कि 'पुलिस की जनता के प्रति कई तरीके की जवाबदारी होती है. लोगों को सुरक्षा देने का काम पुलिस का है इस महामारी के दौर में भी वे इस दायित्व को निभाने से पीछे नहीं हटेंगे.

लोगों को सुरक्षा देना जरूरी

एसपी जितेंद्र शुक्ल का कहना है कि 'लोगों की सुरक्षा पुलिस की पहली जवाबदारी है. वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सबसे पहले मास्क पहनना जरूरी है, इसलिए पुलिस भी इस काम को करने में लगी हुई है. ऐसे जरूरतमंद लोग जो मास्क नहीं खरीद सकते, उन्हें निशुल्क उपलब्ध कराने के लिए यह पहल की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details