छत्तीसगढ़

chhattisgarh

राजनांदगांव : नक्सलियों ने छिपा रखा था मौत का सामान, मुस्तैदी ने बचाई जवानों की जान

By

Published : Jul 25, 2019, 10:13 PM IST

जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, दूतागढ़ के जंगल में सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों को नक्सलियों के संदिग्ध समान मिला है.

सर्चिंग के वक्त मिला नक्सलियों का संदिग्ध प्लास्टिक ड्रम.

राजनांदगांव :दूतागढ़ जंगल से सुक्षाबल के जवानों को भारी मात्रा में नक्सलियों का डंप मिला है. सर्चिंग के लिए निकली पुलिस टीम ने नक्सलियों की ओर प्लास्टिक के ड्रम में छिपाकर रखे गए साजो-सामान को जब्त किया है. जिला पुलिस बल डीआरजी और सीएएफ की संयुक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है.

जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, दूतागढ़ के जंगल में सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों को नक्सलियों के संदिग्ध समान मिला है.

सर्चिंग के वक्त मिला संदिग्ध प्लास्टिक ड्रम
एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत जिला पुलिस बल, DIG और CAF की संयुक्त टीम बकरकट्टा के दूतागढ़ जंगल में सर्चिंग कर रही थी. इसी दौरान करीब 9:00 बजे पुलिस की टीम को जंगल के एक इलाके में नक्सल डंप होने का शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने इलाके की सर्चिंग के दौरान टीम को एक संदिग्ध प्लास्टिक ड्रम मिला.

ड्रम में मिला ये सामान
पुलिस की टीम ने मुस्तैदी से काम करते हुए जमीन में गाड़ कर रखे गए प्लास्टिक ड्रम को सावधानी से बाहर निकाला. ड्रम से आईडी बनाने के उपयोग में लाने वाले 5 किलो का कुकर बम, तीन डिब्बे वाला स्टील टिफिन और 50-50 मीटर के दो इलेक्ट्रिक वायर बंडल सहित मेडिकल सामान मिला. पुलिस ने सभी सामान को जब्त कर लिया.

पुलिस को मिली बड़ी सफलता
एएसपी गोरखनाथ बघेल ने बताया कि छुईखदान पुलिस और डीआरजी राजनांदगांव की संयुक्त कार्रवाई में नक्सली डंप को पकड़ने में सफलता मिली हैं. पुलिस ने नक्सलियों की ओर से डंप कर रखे गए 250 लीटर के प्लास्टिक ड्रम को जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details