छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

झाड़ फूंक के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

Rajnandgaon crime news राजनांदगांव पुलिस ने झाड़-फूंक के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक महिला सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिल्मी अंदाज में दिया गया था वारदात को अंजाम.

Police busted the exorcism
झाड़ फूंक का पुलिस ने किया पर्दाफाश

By

Published : Nov 17, 2022, 10:54 PM IST

राजनांदगांव:झाड़ फूंक के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए राजनांदगांव पुलिस ने एक महिला सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं अभी कुछ अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. आरोपियों के द्वारा एक महिला का इलाज करने झांसा देकर उनके साथ ठगी की गई थी. Rajnandgaon crime news

यह है पूरा मामला: झाड़-फूंक के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह के 9 सदस्यों को राजनांदगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि "एक महिला के पैर में तकलीफ होने पर उसने कई जगह अपना इलाज कराया, लेकिन उसे आराम नहीं मिला. जिसके बाद एक व्यक्ति के माध्यम से पीड़ित महिला के पति को राजनांदगांव के ग्राम बोरी में रहने वाले ज्ञानू सिंह के बारे में पता चला, जो आयुर्वेदिक दवाई देता है. जिसके बाद पीड़ित ने ज्ञानू से संपर्क किया. बीते 5 नवंबर को पीड़ित के घर ज्ञानू सिंह आया और बस्तर से एक बहुत बड़े बैगा को बुलवा लूंगा कहकर पीड़ित महिला के पति से 5 हजार रूपये फोन-पे के माध्यम से लिया. आरोपी ने 9 नवंबर को 20 हजार रूपये भी एक मोबाइल नंबर पर ट्रांसफर करवाया."

अन्य आरोपियों ने नकली पुलिस बन कर ठगा: राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि "इसके बाद 13 नवंबर को ज्ञानू सिंह ने 1000 नगद पीड़ित से लिए और इसके बाद झाड़-फूंक कराने के नाम पर उन्हें ग्राम बोईरडीह के मकान में ले गया. इस दौरान झाड़-फूंक का नाटकीय माहौल चलता रहा. इसी बीच उक्त मकान में एक महिला और कुछ अन्य लोग पुलिस बनकर आये, जो ज्ञानू सिंह के अन्य साथी थे. पुलिस बनकर आए आरोपियों ने पीड़ित पक्ष को यहां झाड़-फूंक के नाम पर गलत काम कर रहे हो कहकर 5 लाख रूपये की मांग की और पैसे नहीं देने पर मारपीट करने लगे. तभी पीड़ित ने अपने साले से फोन-पे के माध्यम से 1 लाख रुपए आरोपियों के बताए अकाउंट में ट्रांसफर करा दिए."

यह भी पढ़ें:राजनांदगांव में सीएम भूपेश बघेल का भानुप्रतापपुर उपचुनाव में बंपर जीत का दावा

पीड़ित व्यक्ति के हाथ में पहनी सोने की अंगूठी भी छीन ली: राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि "इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित व्यक्ति के हाथ में पहनी सोने की अंगूठी भी छीन ली. वहीं उनकी पीडि़त पत्नी के पास रखे 25 हजार रूपये भी छीन लिए. आरोपियों के चंगुल से छूट कर पीड़ित व्यक्ति और उसकी पत्नी पुलिस थाने पहुंचे. दोनों ने पूरे मामले में ज्ञानू सिंह और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बारीकी से जांच की और झाड़-फूंक के नाम पर ठगी करने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया."


आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया: राजनांदगांव के चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत हुए इस झाड़-फूंक के नाम पर ठगी के मामले में कड़ी दर कड़ी पुलिस इस गिरोह तक पहुंची और आरोपी राजेश गोड़, खन्ना ठाकुर, तारकेश्वर राजपूत, सूरज कुमार वर्मा, संत कुमार पारदी, चांदनी पारदी, ज्ञानू सिंह, विनोद निषाद और राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में एक पुलिस आरक्षक भी है जो पहले भी धोखाधड़ी के मामले में निलम्बित होकर जेल जा चुक है. बहरहाल वह भी अपने तीन अन्य साथियों के साथ फरार है।. जिसाकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है. पुलिस की गिरफ्त में आरोपियों से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 3 नग मोटरसाइकिल, 2 नग मोबाइल फोन, 1 नग एयरगन और ठगी की रमक में से नगदी रकम 37 हजार रूपये व सोने की अंगूठी बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ चिखली पुलिस चौकी में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details