राजनांदगांव:झाड़ फूंक के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए राजनांदगांव पुलिस ने एक महिला सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं अभी कुछ अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. आरोपियों के द्वारा एक महिला का इलाज करने झांसा देकर उनके साथ ठगी की गई थी. Rajnandgaon crime news
यह है पूरा मामला: झाड़-फूंक के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह के 9 सदस्यों को राजनांदगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि "एक महिला के पैर में तकलीफ होने पर उसने कई जगह अपना इलाज कराया, लेकिन उसे आराम नहीं मिला. जिसके बाद एक व्यक्ति के माध्यम से पीड़ित महिला के पति को राजनांदगांव के ग्राम बोरी में रहने वाले ज्ञानू सिंह के बारे में पता चला, जो आयुर्वेदिक दवाई देता है. जिसके बाद पीड़ित ने ज्ञानू से संपर्क किया. बीते 5 नवंबर को पीड़ित के घर ज्ञानू सिंह आया और बस्तर से एक बहुत बड़े बैगा को बुलवा लूंगा कहकर पीड़ित महिला के पति से 5 हजार रूपये फोन-पे के माध्यम से लिया. आरोपी ने 9 नवंबर को 20 हजार रूपये भी एक मोबाइल नंबर पर ट्रांसफर करवाया."
अन्य आरोपियों ने नकली पुलिस बन कर ठगा: राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि "इसके बाद 13 नवंबर को ज्ञानू सिंह ने 1000 नगद पीड़ित से लिए और इसके बाद झाड़-फूंक कराने के नाम पर उन्हें ग्राम बोईरडीह के मकान में ले गया. इस दौरान झाड़-फूंक का नाटकीय माहौल चलता रहा. इसी बीच उक्त मकान में एक महिला और कुछ अन्य लोग पुलिस बनकर आये, जो ज्ञानू सिंह के अन्य साथी थे. पुलिस बनकर आए आरोपियों ने पीड़ित पक्ष को यहां झाड़-फूंक के नाम पर गलत काम कर रहे हो कहकर 5 लाख रूपये की मांग की और पैसे नहीं देने पर मारपीट करने लगे. तभी पीड़ित ने अपने साले से फोन-पे के माध्यम से 1 लाख रुपए आरोपियों के बताए अकाउंट में ट्रांसफर करा दिए."