राजनांदगांव:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पुलिस प्रशासन को पहले से अलर्ट किया गया है. जगह जगह चैकिंग की जा रही है. इस बीच गणेश पूजा में भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजनांदगांव पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. महीने भर में कोतवाली थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम 4 बदमाशों को पकड़ चुकी है. उनके पास से पुलिस को हथियार भी मिले. गुरुवार को पुलिस ने एक और आरोपी को पकड़ा, जो पिस्टल दिखाकर लोगों को धमकी दे रहा था.
Rajnandgaon Police Arrests Accused: पिस्तौल लेकर लोगों पर कर रहा था दादागिरी, अब हुआ ये हाल - छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023
Rajnandgaon Police Arrests Accused राजनांदगांव में एक आदमी पिस्टल लहराते हुए कुछ लोगों को डराने धमकाने लगा. कुछ लोगों ने ये देखा और कोतवाली पुलिस को फोन लगाया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 28, 2023, 4:28 PM IST
|Updated : Sep 28, 2023, 4:47 PM IST
राजनांदगांव पुलिस चला रही विशेष अभियान:कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर का फोन आया. सूचना मिली कि 16 खोली स्टेशन पर स्कूल के सामने एक आदमी हाथ में पिस्टल लेकर लोगों को डरा धमका रहा है. ये खबर मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई. बिना देर किए मौके पर पहुंची.
हाथ में पिस्टल लेकर लोगों को धमका रहा था आरोपी: अपने हाथ में पिस्टल लेकर लोगों को धमकाने वाले का नाम निखिल सोनवानी है. पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी की और आरोपी को पकड़ लिया. उससे पूछताछ की, तो वह कुछ ना कह सका. पुलिस ने उसके कब्जे से एक देसी पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किया. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है.