राजनांदगांव :शहर में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है. इस बीच बीते 10 मार्च को अजीत दुबे ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर का ताला तोड़कर तीन लाख नगद और सोने-चांदी के जेवरात की चोरी हुई है. इसके पहले भी शहर में कई इलाकों में लगातार चोरी की घटना हो रही थी. बारीकी से जांच करने पर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अहम सुराग मिले.
पुलिस को तफ्तीश के दौरान पता चला कि चोरी की घटनाओं के तार बालाघाट से जुड़े हुए हैं. इसके बाद पुलिस की एक टीम बालाघाट के लिए रवाना हुई. सीसीटीवी फुटेज, सायबर सेल और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी नौशाद खान निवासी बालाघाट मध्यप्रदेश को पकड़ लिया गया. उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, नगदी रकम,सोने-चांदी के जेवरात जब्त किये गये. वहीं दूसरा आरोपी अनुराग मिश्रा उर्फ धीरज थाना कोतवाली के ममता नगर नकबजनी के प्रकरण में जेल में बंद है, जिसको न्यायालयीन प्रक्रिया के बाद पुलिस रिमाण्ड में लिया गया.