Theft In Rajnandgaon: राजनांदगांव में फिल्मी स्टाइल उड़ाया था पैसों भरा बैग, आरोपी चेन्नई से गिरफ्तार - लखन पटले
Theft In Rajnandgaon: राजनांदगांव में पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के एक चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी को पुलिस ने चेन्नई से गिरफ्तार किया है. मामले में अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
फिल्मी स्टाइल उड़ाया था पैसों भरा बैग
By
Published : Jul 28, 2023, 11:10 PM IST
फिल्मी स्टाइल उड़ाया था पैसों भरा बैग
राजनांदगांव: राजनांदगांव में पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय गिरोह के चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी जिस गिरोह का है, वो गिरोह फिल्मी स्टाइल में लोगों का पीछा कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. थाना कोतवाली और साइबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जानिए पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला राजनांदगांव जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले राघवेन्द्र शुक्ला व्हाईट लेवल एटीएम हिटाची पेमेंट सर्विस कंपनी में कमीशन एजेंट का काम करता है. राघवेन्द्र ने 21 जुलाई को 11 बजे बंधन बैंक से विभिन्न एटीएम में पैसा डालने के लिए 11 लाख 40 हजार रूपये अपने खाता से निकाला. इस पैसे को बैग में रख कर कार से खाना खाने राजदूत बार गया. दोपहर 2 बजे खाना खाकर जब वह वापस आया, तो देखा कि उसके कार के कॉच को तोड़कर किसी ने कार में रखे पैसे की चोरी कर ली. कार में रखा पैसे से भरा बैग गायब था.
घेराबंदी कर आरोपी गिरफ्तार:पैसा गायब होने पर राघवेन्द्र ने कोतवाली थाना में चोरी की शिकायत दर्ज कराई. थाना कोतवाली और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में टीम को भेजा. सीसीटीवी फुटेज खंगाला. इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स है, जिसने चोरी की है. वो आंध्रप्रदेश के नैल्लूर जिला का रहने वाला है. आरोपी का नाम जीवा रतीनम बताया जा रहा है. इसकी गिरफ्तारी के लिए गठित टीम को आंध्रप्रदेश, चेन्नई के लिए रवाना किया गया. घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
21 जुलाई को ये घटना हुई थी. उसमें राघवेंद्र शुक्ला के कार से 11 लाख 40 हजार रुपये की चोरी कर ली गई. आरोपियों के ट्रेन से भागने की भी सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने एक आरोपी को चेन्नई जाकर गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. -लखन पटले, एसपी
अन्य आरोपियों की तलाश जारी:पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम जीवा रतीनम बताया. उसने बताया कि वो अपने तीन साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. आरोपी के पास से 1 लाख 40 हजार रुपया बरामद किया गया है. चोरों का यह गिरोह दुर्ग रेलवे स्टेशन के पास गलत आधार कार्ड देकर किराए के घर में रहते हैं. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की तलाश जारी है.