राजनांदगांव: अवैध गांजा की तस्करी को लेकर राजनांदगांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अवैध रूप से गांजा की तस्करी करते पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चेकिंग के दौरान एक कार में आरोपियों के पास से 44 किलो से ज्यादा गांजा बरामद हुआ है. पुलिस को अवैध रूप से गांजा तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों पर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
अवैध गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता: राजनांदगांव के कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से अवैध गांजा तस्करी के मामले में सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजगनांदगांव के राम दरबार मंदिर के पास दुर्ग की ओर से राजनांदगांव आ रही एक कार को नाकाबंदी कर रोका. कार में ड्राइवर सहित दो लोग सवार थे, जिनके पास से पुलिस ने 44 किलो 470 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित कार को भी जब्त किया है. पुलिस ने जब्त किये गये सभी सामानों की कीमत करीब 10 लाख 52 हजार रुपए बताई है.