राजनांदगांव: डोंगरगांव क्षेत्र के बरगांव में 16 जुलाई को एक किशोर शिवनाथ नदी में नहाते समय नदी के तेज बहाव में बह गया. सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. अंधेरा होने के कारण ऑपरेशन रोकना पड़ा. दूसरे दिन यानी 17 जुलाई को भी एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन किशोर का कुछ पता नहीं चला. एसएसपी अभिषेक मीना ने बहाव की दिशा में आगे भी किशोर की तलाश करने की बात कही है.
नहाते समय तेज बहाव में चला गया अनिरुद्ध:16 जुलाई को निखिल हेमनानी और अनिरुद्ध पाठक बरगांव पुल के पास शिवनाथ के तट पर गए. दोनों नहाने के लिए नदी में उतर गए. इस दौरान अनिरुद्ध तेज बहाव वाले हिस्से में चला गया. शिवनाथ नदी इन दिनों उफान पर है. तेज बहाव में अनिरुद्ध को बहता देख दोस्त निखिल ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसे बचा नहीं पाया. बहाव इतना तेज था कि अनिरुद्ध नदी में तेजी से आगे बह गया. सूचना पर परिजन के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. रात होने की वजह से रविवार को रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया. सोमवार की सुबह फिर से अनिरुद्ध को ढूंढने का ऑपरेशन शुरू किया गया.