Minor Drowned In Shivnath River: 24 जुलाई को धामनसरा एनीकट से शिवनाथ नदी में डूबे नाबालिग का मिला शव - नाबालिक नागेश्वर ठाकुर
Minor Drowned In Shivnath River छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. उफनते नदी नाले के एनीकट को पार करना जानलेवा साबित हो रहा है. ऐसी ही एक घटना 24 जुलाई को राजनांदगांव के धामनसरा में हुई. एनीकट में दोस्तों के साथ नहा रहा नाबालिग शिवनाथ नदी के तेज बहाव में बह गया, जिसकी बाॅडी मंगलवार को पुलिस ने बरामद की है.
शिवनाथ नदी में डूबे नाबालिग का मिला शव
By
Published : Jul 25, 2023, 8:38 PM IST
शिवनाथ नदी में डूबे नाबालिग का मिला शव
राजनांदगांव:बसंतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धामनसरा में शिवनाथ नदी पर बने एनिकट में नहाने के दौरान डूबे एक नाबालिक का शव पुलिस ने मंगलवार को बरामद कर लिया गया है. शिवनाथ नदी राजाराम फैक्ट्री के पास नाबालिग का शव मिला. नाबालिग को खोजने के लिए जिला प्रशासन की निगरानी में दो दिनों से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा था. पुलिस शव बरामद कर मामले की जांच में जुट गई है.
पैर फिसलने से अचानक गहराई में चला गया नाबालिग:24 जुलाई को ग्राम धामनसरा शिवनाथ नदी पर बने एनीकट में कुछ युवक नहाने गए थे. इस दौरान शहर के लखोली निवासी 17 साल का नाबालिक नागेश्वर ठाकुर भी अपने दोस्तों के साथ नदी में नहा रहा था. नहाते समय अचानक पैर फिसल जाने और गहराई में चले जाने के कारण नाबालिग शिवनाथ नदी के तेज बहाव में बह गया.
सूचना मिलने पर पहुंची गोताखोरों की टीम:धामनसरा में नाबालिग के डूबने की सूचना जिला प्रशासन को मिलते ही गोताखोरों और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. सोमवार को देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया. इसके बाद मंगलवार को दोबारा नाबालिग नागेश्वर ठाकुर की तलाश टीम ने शुरू की. इस दौरान शिवनाथ नदी में राजाराम फैक्ट्री के पास नाबालिक का शव मिला.
राजनांदगांव एसडीएम तहसीलदार और गोताखोरों की मौजूदगी में लगातार नाबालिक की तलाश की जा रही थी. नाबालिक का शव बरामद कर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. -अमित पटेल, सीएसपी, राजनांदगांव
लगातार नदी में डूबने के आ रहे केस:राजनांदगांव जिले में लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. लोगों को नदियों के आसपास और तेज बहाव वाले क्षेत्रों से दूर रहने अपील की जा रही. बावजूद इसके लोग लापरवाही बरतते हुए नदी नालों में नहाने पहुंच रहे हैं, जिसके कारण इस तरीके की घटना सामने आ रही है. जिले में पिछले एक महीने के दौरान नदी में डूबने का यह चौथा मामला है.