छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Tomatoes At Half Price: राजनांदगांव में आधे कीमत पर टमाटर खरीदने टूट पड़े लोग, मिनटों में बिक गए 1000 किलो - 1000 किलो टमाटर

Tomatoes At Half Price टमाटर के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं. खाने के शौकीनों के लिए यह किसी मुसीबत से कम नहीं. किचन में वैकल्पिक व्यवस्था से सब्जियां बनाने की लोग आदत डालने लगे हैं. ऐसे में शनिवार को आधे कीमत पर टमाटर बिकने की सूचना मिलते ही खरीदने वालों की लाइन लग गई. आलम ये था कि एक टन से ज्यादा टमाटर मिनटों में बिक गया.

Tomatoes At Half Price
राजनांदगांव में आधे कीमत पर टमाटर खरीदने टूट पड़े लोग

By

Published : Jul 22, 2023, 5:38 PM IST

आधे कीमत पर टमाटर खरीदने टूट पड़े लोग

राजनांदगांव:बढ़ती महंगाई से लोग परेशान हैं. बरसात का सीजन शुरू होते ही सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे. टमाटर ने तो कोहराम मचा रखा है. इसकी कीमत राष्ट्रीय बहस का मुद्दा बन गई. रसोइयों से गायब टमाटर खान पान के शौकीनों को तकलीफ दे रहें. इस दर्द को समझते हुए शनिवार को समाजसेवी संगठन की ओर से आधी कीमत पर टमाटर बेचकर लोगों को राहत देने की कोशिश की गई. आधे कीमत पर टमाटर बिकने की सूचना जंगल के आग की तरह फैल गई. सुबह से ही सैकड़ों लोगों की लाइन लग गई और मिनटों में 1000 किलो टमाटर बिक गए. मारामारी के बीच कुछ देर के टमाटर की बिक्री को रोकनी भी पड़ी.

100 रुपए किलो मिलने वाला टमाटर 50 में:इन दिनों बाजार में टमाटर 100 रुपये किलो बिक रहे हैं. लोगों को राहत देने के लिए 1000 किलो टमाटर खरीदकर समाजसेवी संगठन ने 50 रुपये किलो के हिसाब से बेचना तय किया. शनिवार को जैसे ही बिक्री शुरू हुई, 700 किलो टमाटर मिनटों में बिक गए. टमाटर खत्म होता देख खरीदने वालों के बीच मारामारी बढ़ गई. शोर शराबे और हंगामे को देख कुछ देर के लिए बिक्री रोकनी पड़ी. लोगों को व्यवस्थित करने के बाद दोबारा बिक्री शुरू हो पाई और बाकी के 300 किलो भी देखते ही देखते बिक गए.

समाजसेवी संगठनों और बड़े व्यापारियों से अपील:दरअसल ये पूरी पहल लायंस क्लब राजनांदगांव की ओर से की गई. शहर के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए 100 रुपये किलो के हिसाब से टमाटर खरीद कर आधे रेट यानी 50 रुपये किलो बेचा गया. क्लब के सदस्यों का कहना है कि शहर के समाजसेवी संस्थाओं और बड़े व्यापारियों को भी सामने आना चाहिए ताकि लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिल सके.

हम 100 परसेंट लोगों को तो राहत नहीं पहुंचा सकते, लेकिन कुछ लोगों को राहत जरूर दे सकते हैं. इसी कड़ी में हमने टमाटर मंगवा कर लोगों को 50 रुपये किलो में बेचा है, ताकि लोगों को थोड़ी राहत मिल सके. शहर के गुरुनानक चौक के पास लायंस क्लब राजनंदगांव की ओर से टमाटर बेचा गया. टमाटर लेने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी रही.-दिलीप खंडेलवाल, अध्यक्ष, लायंस क्लब राजनांदगांव

Tomato Theft In Korba: कोरबा मे सोना चांदी नहीं अब टमाटर पर है चोरों की नजर, दुकानदार के घर से 25 किलो टमाटर चोरी
सूरजपुर: फिल्मी स्टाइल में हुई 'टमाटर' की लूट, आरोपी गिरफ्तार
नींबू के बाद अब टमाटर हुआ लाल , छत्तीसगढ़ में चार से पांच गुना तक बढ़े दाम


पहले से ही महंगाई झेल रहे लोगों को सब्जियों के आसमान छूते भाव तकलीफ दे रहे हैं. बाजार में 100 से 150 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा टमाटर अब रसोई से धीरे-धीरे गायब होने लगा है. लायंस क्लब राजनांदगांव ने एक छोटी सी कोशिश की है. बाकी के समाजिक संगठन और बड़े व्यापारियों का सहयोग मिला तो ये छोटी कोशिश बड़ी पहल बनकर लोगों को महंगाई से काफी हद तक राहत पहुंचा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details