छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Rajnandgaon News: मितानिन संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, अप्रैल से लागू मानदेय देने की मांग - राजनांदगांव कलेक्ट्रेट में जन चौपाल

Rajnandgaon News राजनांदगांव कलेक्ट्रेट में जन चौपाल आयोजित किया गया. मितानिन संघ की महिलाओं ने अपनी मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. मितानिन संघ की महिलाओं की मांग है कि अप्रैल से लागू उनका मानदेय अभी तक नहीं मिला है., जिसे जल्द मितानिनों को दिया जाए.

Rajnandgaon News
मितानिन संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 12, 2023, 11:00 PM IST

मितानिन संघ ने मानदेय देने की रखी मांग

राजनांदगांव: राजनांदगांव कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मंगलवार को जन चौपाल लगाया गया. जहां अपनी अपनी समस्या को लेकर ग्रामीण और कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. इसी कड़ी में आज मितानिन संघ की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

अप्रैल से लागू मानदेय देने की मांग: मितानिन संघ की महिलाओं ने अपनी सभी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें मांग की गई है कि मितानिनों का मानदेय अप्रैल से लागू हो गया है. इसके बाद भी मानदेय नहीं मिल रही है. जिससे उन्हें परेशामियों का सामना पड़ रहा है. मितानिनों ने मांगें पूरी नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी भी दी है.

Rajnandgaon News: जन चौपाल में सुनी गई लोगों की समस्याएं
Rajnandgaon latest news: राजनांदगांव में वार्ड वासियों ने पट्टे की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बेमेतरा में जिला स्तरीय जन चौपाल शिविर, लोगों की समस्याओं का हुआ निपटारा

दिव्यांग ने बैटरी वाली गाड़ी और राशन की मांग की:राजनांदगांव कलेक्ट्रेट के जनसभा में एक विचारपुर नवागांव के दिव्यांग कोमल भी पहुंची थी. कोमल ने अपनी समस्या को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने बैटरी वाली गाड़ी की मांग की है. उसने ज्ञापन में शिकायत की है कि उन्हें महज 10 किलो ही चावल गांव में मिलता है. जिससे गुजारा नहीं हो पाता है. उन्होंने 35 किलो चावल की मांग की है.

राजनांदगांव के ग्रामीण जन चौपाल में अपनी अपनी समस्या को लेकर आते हैं. बहरहाल देखना यह होगा कि आज पहुंचे इन ग्रामीणों को जन चौपाल से कितना लाभ मिल पाता है और कब तक उनकी समस्या का हल जिला प्रशासन द्वारा किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details